कमलनाथ ने को कहा कि मध्यप्रदेश के मतदाताओं ने 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में राज्य की जनता ने सच्चाई के लिये वोट दिये हैं.
राज्य की 28 सीटों पर हुS हैं उपचुनाव
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिये हुये उपचुवाव में 3 नवंबर मतदान हुआ था और पर 10 नवंबर को इसके रिजल्ट आयेंगे. इन चुनाव के रिजल्ट से ही मध्यप्रदेश सरकार का भविष्य तय होगा. इसके साथ ही ये चुनाव परिणाम कमलनाथ के साथ-साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और कांग्रेस से बीजेपी में शामलि हुये ज्योतिरादित्य सिंधिया के राजनीतक भविष्य भी प्रभावित करेंगे.
मार्च मे हुई थी राज्य में राजनीतिक उठापटक
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में मार्च में राजनीतिक उठापटक में इन तीनों नेताओं की भूमिका अहम थी. इस उठापटक के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गये थे. इससे सरकार के अल्पमत में आने से 20 मार्च को कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और 23 मार्च को बीजेपी की सरकार बनी थी.
यह भी पढ़ें-
SRH vs RCB, Eliminator: सनराइजर्स हैदराबाद ने बैंगलोर को हराया, केन विलियमसन रहे जीत के हीरो
बिहार: आखिरी चरण आसान करेगा सत्ता की राह, यहां पढ़ें- सीटों से लेकर समीकरण तक की पूरी जानकारी