MCD: AAP का बीजेपी पर निशाना, कहा- दिल्ली में 'कूड़े' पर हो रही राजनीति, भ्रष्टाचार में लिप्त है पूरी पार्टी
Delhi Politics Between AAP And BJP: दुर्गेश पाठक ने कहा, अब केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि जल्दी से इनका भुगतान करवाए, यहां की स्थिति भयावाह बन चुकी है.''
Delhi Garbage Politics: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी पर कूड़े पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर कूड़े की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा, ''पिछले 15 सालों से बीजेपी ने दिल्ली का कूड़ा करनें में कोई कमी नहीं छोड़ी. गंदगी में दिल्ली का स्थान 45वें स्थान पर है, दिल्ली के लोग नाराज थे चुनाव चाहते थे. दिल्ली राजधानी है गंदी नही होनी चाहिए.'' दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, अब पूरी भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार पर उतारू है. दिल्ली के इतिहास पहली बार है की कूड़ा उठने वाली कंपनी को पैसा देना बंद कर दिया है. करोल बाग में 7 जगहों से कूड़ा नहीं उठाया गया. कंपनी कूड़ा नहीं उठा रही है तो पूछा गया तो पता चला कि पेमेंट नहीं हुआ है. कूड़ा उठाने का काम ठप हो गया है.
दुर्गेश पाठक ने आगे कहा, अब केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि जल्दी से इनका भुगतान करवाए, यहां की स्थिति भयावाह बन चुकी है. दिल्ली एमसीडी में काम करने वाली कई कंपनियां जो कूड़ा उठाने का काम करती हैं उनका पेमेंट नहीं हुआ है. ऐसे में आने वाले दिनों में ऐसा भी हो सकता है कि दिल्ली में कई जगहों से कूड़ा ही न उठाया जाए.
दिल्ली बीजेपी पर 'आप' ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा, आम आदमी पार्टी इस बात की मांग करती है की शाम से कूड़ा उठाया जाना शुरू कर दिया जाए, वरना कल हम ये कूड़ा उठाकर बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर के बाहर डालेंगे. दुर्गेश पाठक ने एमसीडी के अतिक्रमण की कर्यवाही पर कहा- इनका एक ही उद्देश है की दिल्ली में पैसे उगाही करना, इनकी राजनीति खत्म हो चुकी है. पूरी पार्टी में हर नेता को टारगेट दिया है. हर घर से पैसा मांग रहे है नहीं देने पर तोड़ देंगे. आम आदमी पार्टी इस बात का विरोध करती है. दुर्गेश पाठक ने एमसीडी के अतिक्रमण की कर्यवाही पर कहा- ये पूरी दिल्ली के साथ ऐसा करेंगे, सब जगह करेंगे सोनिया विहार तिमारपुर में भी इसका प्लान कर रहे है.
बीजेपी ने की दिल्ली के 40 गांवों को बदलने की मांग
आपको बता दें कि दिल्ली एमसीडी को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पिछले कुछ महीनों से सियासी घमासान मचा हुआ है. दोनों ही सियासी पार्टियां एक दूसरे के ऊपर दिल्ली एमसीडी को लेकर हमलावर हैं. इसके पहले एनडीएमसी के मेयर मुकेश सूर्यान, ने दिल्ली के 40 गांवों के नाम बदले जाने की मांग को लेकर कहा था कि ये अच्छी पहल है. गांव की इच्छा है. इसमें कोई बुराई नहीं है. वो नाम बदल रहें हैं जिन्होंने हमेशा लूटने का काम किया है. हमारी बहन बेटियों के साथ यातनाएं की हैं. उनके नाम पर तो वैसे भी किसी गांव का नाम नहीं होना चाहिए.
बीजेपी ने की धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटवाने की मांग
बीजेपी ने लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाना शुरू कर दिया है. न्यायलय के आदेश का हवाला देते हुए लाउडस्पीकर को हटाने की दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने की है. जहां आदेश गुप्ता ने इस बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है वहीं सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली उपराज्यपाल, पुलिस कमिश्नर और एमसीडी कमिश्नर को चिट्ठी लिखी. राजधानी में पहले अतिक्रमण, फिर 40 गांवों के नाम बदलने का प्रस्ताव और धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटे. ये मांग दिल्ली बीजेपी की तरफ से की गई है.
यह भी पढ़ेंः
Jodhpur Violence: जोधपुर हिंसा में अबतक 141 लोग गिरफ्तार, कैसी है मौजूदा स्थिति? DGP ने बताया