आज दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP) को मिल रहे समर्थन की चर्चा की. उन्होंने कहा कि केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस लोगों की उम्मीद बन रहा है. लोग इस मॉडल को अपने राज्य में भी लाना चाहते हैं. सिसोदिया बोले लोगों का आम आदमी पार्टी के प्रति उत्साह देखकर बीजेपी में खौफ बढ़ता जा रहा है.


सिसोदिया ने कहा कि जहां चुनाव होता है वहां लोग अरविंद केजरीवाल को चाहते हैं. गुजरात मे जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने समर्थन किया है. इसी तरह कल हिमाचल प्रदेश की जनता ने जबरदस्त समर्थन दिखाया. हिमाचल की जनता के रेस्पॉन्स को देखते हुए BJP घबराकर अपना मुख्यमंत्री बदलने जा रही है. मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनेगी, भले ही BJP कितने भी मुख्यमंत्री बदल ले. 


मनीष सिसोदिया ने कहा कि साढ़े 4 साल इन्होंने काम नहीं किया. अपनी नाकामी को छुपाने के लिए ये लोग अब मुख्यमंत्री को बदलने जा रहे हैं. सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि जयराम ठाकुर बेहद नकारा मुख्यमंत्री है. हमारे विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि उनकी नाकामी को छुपाने के लिए अब BJP अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है. आप नेता मनीष सिसोदिया के बयान पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, "मैं उनके दावों को खारिज करता हूं कि BJP अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश का सीएम बनाएगी.


ये भी पढ़ें- 'CAA-NRC और हिजाब, मुसलमानों पर हो रहे जुल्म..', गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा का कबूलनामा


ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: राष्ट्रपति पुतिन की दोनों बेटियां कौन हैं और क्या करती हैं? क्यों अमेरिका बना रहा निशाना?