Congress Attack On Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक दिन पहले राधा स्वामी डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Baba Gurinder Singh Dhillon) से मिलने के लिए अमृतसर पहुंचे थे. इस मामले पर कांग्रेस (Congress) ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) हार रही है, इसीलिए पीएम मोदी बागियों को धमका रहे हैं और डेरे का चक्कर लगा रहे हैं.
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि बीजेपी हिमाचल हार रही है, इसीलिए प्रधानमंत्री बागियों को धमका रहे हैं और डेरे का चक्कर लगा रहे हैं. पीएम फोन पर उम्मीदवार को ब्लैकमेल कर रहे हैं इससे बीजेपी की घबराहट साफ होती है. इससे साफ है कि पीएम की प्राथमिकता विकृत है. पीएम के लिए सुशासन की बजाय चुनाव से प्यार है. पीएम अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. हम कानूनी विकल्प के मुताबिक कदम उठाएंगे. देश तय करे कि क्या पीएम को इस स्तर पर जाना चाहिए.
‘पीएम महंगाई पर ध्यान दें, डेरा का चक्कर न लगाएं’
उन्होंने आगे कहा कि पीएम के एक उम्मीदवार पर दबाव डालने से साफ है कि चुनी हुई सरकारों को गिराने और विधायकों को अपने पाले में लाने के लिए क्या–क्या होता होगा? पीएम को अर्थव्यवस्था, महंगाई पर ध्यान देना चाहिए ना कि राधा स्वामी डेरा जाना चाहिए. बीजेपी को ये तब याद आता है जब वोट की कमी पड़ती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में समान नागरिक संहिता के बीजेपी के वादे पर कांग्रेस ने कहा, यह चुनावी हथकंडा है. बीजेपी केंद्र में आठ और राज्य में पांच सालों से सत्ता में है, समान नागरिक संहिता पर क्या किया? लोगों को बरगलाने के लिए राजनीतिक होड़ है, आंखों में धूल झोंकने की कवायद है. समान नागरिक संहिता पर कांग्रेस समर्थन करेगी अगर सहमति की प्रकिया शुरू की जाए.
पीएम मोदी की गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात के मायने
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी ने डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की थी. माना जाता है कि डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का पंजाब ही नहीं हिमाचल प्रदेश में भी गहरा प्रभाव है. डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास की स्थापना साल 1891 में बाबा जैमल सिंह ने की थी. पंजाब के अमृतसर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास एक आध्यात्मिक केंद्र हैं. राधा स्वामी सत्संग ब्यास को डेरा बाबा जैमल सिंह के नाम से भी जाना जाता है. यह अमृतसर शहर से लगभग 45 किमी दूर ब्यास शहर में स्थित है.
ये भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: गुजरात कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में जबरदस्त विरोध, इस सीट पर टिकट बेचने का आरोप