Manish Sisodia On Nirmala Sitharaman: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conference) कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा आम जनता के लिए चलाई जा जा वेलफेयर स्कीम (Welfare Scheme) का केंद्र सरकार मजाक बना रही है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये स्कीम को रेवड़ी बताकर स्कीम का नहीं बल्कि जनता का मजाक उड़ा रहे हैं.
सिसोदिया ने पीसी के दौरान तल्खी से कहा कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने देश को डराने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि, इस तरह की स्कीम से देश बर्बाद हो जाएगा. सिसोदिया ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, आज भारत में गवर्नेंस के दो मॉडल (Two Models) दिख रहे हैं. एक मॉडल जिसमें सत्ता के लोग अपने साथी और दोस्त की मदद करते हैं जिसे दोस्तवाद का मॉडल कहा जाता है. इस मॉडल के जरिए ये लोग अपने अमीर दोस्तों की मदद कर उनके लाखों-करोड़ों के टैक्स माफ कर देते हैं और उसे विकास का नाम दिया जाता है. वहीं, दूसरा मॉडल है जो दिल्ली सरकार का है. इस मॉडल से टैक्स के पैसों का इस्तेमाल स्कूल के लिए किया जाता है. अस्पतालों के लिए किया जाता है. मुफ्त बिजली के लिए किया जा रहा है. महिलाओं को फ्री बस सेवा के लिए किया जा रहा है और बुजुर्गों को पेंशन देने में इस्तेमाल हो रहा है.
दोस्त के लोन माफ कर लेते हैं लेकिन किसान का कर्ज माफ नहीं होता- सिसोदिया
सिसोदिया ने आगे कहा कि निर्मला सीतारमण को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि, आज किसान लोन की किस्त ना दे तो उसके घर की कुर्की कर दी जाती है जो दोस्तवाद मॉडल में आता है. दोस्त के लोन माफ कर लेते हैं लेकिन किसान का कर्ज माफ नहीं किया जाता. सिसोदिया ने ये तक कहा कि, ये लोग फ्री सरकारी शिक्षा में विश्वास नहीं रखते. अब इनका ये मकसद हो गया है कि, सरकारी स्कूलों की हालत इतनी खराब कर दी जाए कि गरीब भी प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन में कराए. ये प्राइवेट स्कूल इनके दोस्तों के हैं. ये वहीं स्कूल हैं जहां एक महीने की फीस जमा नहीं हुई तो बच्चों के लिए स्कूल के दरवाज़े बंद कर दिए जाते हैं.
अपने लोगो में इन्वेस्ट करते हैं विकसित देश- सिसोदिया
सिसोदिया ने आगे कहा कि, ये लोग जन कल्याण योजना को रेवड़ी कहते हैं. दुनिया के डिवेलप देशों को देखें तो उनके इकोनॉमी के मजबूत होने का कारण यही है कि वो अपने लोगो में इन्वेस्ट करते हैं. अपने बच्चों को वो फ्री में 12वीं तक पढ़ाई देते हैं. कई देशों में फ्री हेल्थ केयर है, पढ़ाई है, साफ पानी दिया जाता है. डेवेलप देशों के बने का कारण यही है कि वो अपने देश के लोगों पर निवेश करते हैं लेकिन ये उस योजना को रेवड़ी कह कर मजाक बनाते हैं.
घाटे में चल रहे बीजेपी राज्य- सिसोदिया
सिसोदिया ने निर्मला सीतारमण से सवाल करते हुए कहा कि आप देख लीजिए देश में जहां-जहां बीजेपी की सरकार है वो राज्य घाटे में चल रहे हैं. पैसा जाता कहा है? उन्होंने आगे कहा कि, दिल्ली सरकार 7 साल से लोगों और उनकी सुविधा में इन्वेस्ट कर रही है इसलिए सरकार भी फायदे में है ये सीएजी भी मानती हैं. उन्होंने दिल्ली सरकार की इन स्कीम के बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने कितने झुग्गी वालों के बच्चों को आईआईटी भेजा है.
यह भी पढ़ें.