मुंबई: महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दो टूक जवाब दिया है. लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना से गठबंधन को लेकर सीएम फडणवीस ने कहा है कि बीजेपी असहाय नहीं है, बल्कि ये वो पार्टी है जो दो सीटों से 200 सीटों तक पहुंची है. दरअसल आज शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने खुद की पार्टी को राज्य में बड़ा भाई बताया है. साथ ही राउत ने बीजेपी के 50-50 के फॉर्मूले की भी कोई जानकारी होने से इनकार किया है.
देवेंद्र फण्डवीस ने क्या कहा है?
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है, ‘’बीजेपी असहाय नहीं है. हां हम गठबंधन चाहते हैं लेकिन राष्ट्र के विकास के लिए. उन लोगों के हाथ में पावर नहीं देना चाहते जो लंबे समय तक देश को लूटना चाहते हैं. हम गठबंधन में आने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम असहाय नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘’बीजेपी वो पार्टी है जो दो सीटों से 200 सीटों तक पहुंची है.’’
शिवसेना ने क्या कहा है?
सूत्रों के मुताबिक दावा किया जा रहा था कि शिवसेना की शर्ते मानते हुए बीजेपी महाराष्ट्र में 24-24 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गई है. लेकिन शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने खुद की पार्टी को राज्य में बड़ा भाई बताया है. उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र में हम बड़े भाई की भूमिका में थे और हम बड़े भाई की भूमिका में ही रहेंगे. बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने के बारे में हमारे पास कोई जानकारी नहीं है. हमारे पास बीजेपी की तरफ से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है. हम यहां ऐसा कोई प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए भी नहीं बैठे हैं. शिवसेना बड़े भाई की भूमिका ही निभाएगी.''
आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 48 सीटो में से 24 पर चुनाव लड़ा था, जबकि शिवसेना के हिस्से 20 सीटें आई थी. मोदी लहर में बीजेपी 24 में से 23 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी, वहीं 18 सीटें शिवसेना के खाते में गई थीं. लेकिन बाद में दोनों पार्टियों के रिश्ते में दरार आ गई और 2014 के आखिर में राज्य में हुआ विधानसभा चुनाव बीजेपी-शिवसेना ने अलग-अलग लड़ा.
लोकसभा चुनाव: शिवसेना के आगे झुकी बीजेपी, तैयार किया 50-50 फॉर्मूला
2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य की 288 सीटों में से 122 सीटों पर जीत मिली, जबकि शिवसेना 63 सीटों के साथ दूसरे नंबर की पार्टी बनी. हालांकि नतीजे आने के कुछ वक्त बाद ही शिवसेना महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गई. लेकिन सरकार का हिस्सा होने के बावजूद शिवसेना केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर रही है.
यह भी पढ़ें-
बड़ी जीत: तीसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, 10 साल बाद 3-0 से जीती सीरीज
NCC कैडेट्स के बीच बोले पीएम- हम किसी को छेड़ते नहीं, कोई छेड़े तो छोड़ते नहीं
लोकसभा चुनाव: CM केजरीवाल बोले- मोदी भक्त कभी देश भक्त नहीं हो सकता
लोकसभा चुनाव: शिवसेना के आगे झुकी बीजेपी, तैयार किया 50-50 फॉर्मूला
वीडियो देखें-