नई दिल्ली: पूरब में त्रिपुरा और नागालैंड के बाद अब मेघालय में भी बीजेपी सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. सूत्रों का दावा है कि मेघालय में बीजेपी के साथ एनपीपी, यूडीपी और एचएसपीडीपी 29 विधायकों की लिस्ट के साथ शाम पांच बजे राज्यपाल से मिल सकते है. इस पूरे आंकड़े को मिला दिया जाए तो 29 हो जाता है. ये बहुमत की से एक कम है. बहुमत के लिए 30 सीटें चाहिए.


शाम तक आधिकारिक घोषणा हो सकती है. बीजेपी सूत्रों ने ये भी कहा है कि कल शपथ ग्रहण हो सकता है. एनपीपी के नेता कोनरेड संगमा हो सकते हैं मेघालय के अगले सीएम हो सकते हैं. यूडीपी प्रमुख दनकूपर रॉय ने किया समर्थन किया है. वहीं मेघालय में सबसे ज्यादा 21 सीटें जीतने वाली कांग्रेस पार्टी के नेताओं अहमद पटेल और कमलनाथ ने भी राज्यपाल से मुलाकात की है.


किसके पास कितनी सीटें? 


सीटों के आंकड़े पर बात करें तो बीजेपी के पास दो, एनपीपी के पास 19, यूडीपी के पास 6, एचएसपीडीपी के पास 2, पीडीएफ के पास चार सीटें हैं. इसके साथ ही और एक निर्दलीय निर्दलीय सैमुएल ने भी समर्थन के लिए तैयार हैं. ये आंकड़ा 34 पर पहुंचता है, ये बहुमत से चार ज्यादा है.


यहां देखें वीडियो