'भुट्टो के चक्कर में राजनीतिक भुट्टे सेक रही है बीजेपी', पाकिस्तान भारत विवाद पर शामली में बोले जयंत चौधरी
जयंत चौधरी ने पाकिस्तान के मुद्दे पर कहा कि बीजेपी सिर्फ विरोध का दिखावा कर रही है. अगर उसको विरोध करना ही है तो वह पाकिस्तान के राजदूत को तलब कर सकती थी.
UP News: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी के बाद राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष और सांसद जयंत चौधरी का भी बयान आया है. जयंत चौधरी का कहना है कि भुट्टो के बयान पर बीजेपी अपने राजनीतिक भुट्टे सेक रही है.
जयंत चौधरी ने कहा बीजेपी चुनाव की वजह से ऐसा कर रही है. अगर उसको विरोध करना ही था को वह पाकिस्तान के राजदूत को तलब कर उसके सामने विरोध प्रकट कर सकती थी. राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी शामली के टिटौली गांव में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति का अनावरण करने के लिए आए हुए थे.
यहां पर मीडिया से बात करते हुए जयंत चौधरी ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर अभी कोर्ट का फैसला आना बाकी है, उसके बाद ही वह कुछ कह पाएंगे. उनके कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं.
पठान फिल्म के विवाद पर क्या बोले जयंत चौधरी?
शाहरुख खान की फिल्म पठान पर हो रहे भगवे के विवाद पर जयंत चौधरी ने पीएम मोदी और सीएम योगी से सीधा सवाल करते हुए कहा कि 1 साल हो गया है और बीजेपी सरकार बार-बार किसानों के मुकदमे वापस लेने की बात कर रही है. लेकिन आज तक वह मुकदमे वापस नहीं कर पाई है यह उनकी नाकामी है.
पाकिस्तान के राजदूत को क्यों नहीं करते तलब?
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के द्वारा की गई देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी के ऊपर जयंत चौधरी ने कहा कि बीजेपी के लोग जगह-जगह जनपदों में प्रदर्शन कर रहे हैं, आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं, वह देश में मौजूद पाकिस्तान के राजदूत को तलब कर उससे क्यों नहीं जवाब मांगते.
चीन के साथ झड़प पर क्या बोले जयंत चौधरी?
चीन के साथ हुई सेना के जवानों की झड़प पर जयंत चौधरी ने कहा कि घटना के बाद कई दिनों तक सदन चलता है, लेकिन बीजेपी इस घटना को दबाना चाहती है. जब मीडिया के माध्यम से यह जानकारी देश को मिलती है तो तब जाकर बीजेपी सदन में इस विषय पर अपना पक्ष रखती है यह सदन की पूरी तरह से अवहेलना है.
हम लोग पूरी तरह से सेना के साथ हैं उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर एक ओर पाकिस्तान और दूसरी ओर चीन है, जब चुनौती इतनी कठिन है ऐसे समय में सेना को मजबूत करने के लिए कार्य करना चाहिए लेकिन बीजेपी है कि अग्निवीर जैसी घटिया स्कीम लेकर आई है जिसे सेना का मनोबल गिरा है.