गुवाहाटी: कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि बीजेपी का एजेंडा संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और हिंदुत्व की राजनीति के माध्यम से असमिया पहचान को नष्ट करना है.


भगवा पार्टी के रवैये का पता चलता है- कांग्रेस


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रद्युत बोरदोलोई ने कहा कि सीएए को लागू कर असम समझौते के जबरदस्त उल्लंघन से असमिया भाषा और संस्कृति के बारे में भगवा पार्टी के रवैये का पता चलता है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रसिद्ध हस्तियों को पुरस्कार देकर असमिया भाषा और संस्कृति की रक्षा करने संबंधी बीजेपी का दावा हिंदुत्व की राजनीति और सीएए के माध्यम से असमिया पहचान को नष्ट करने के अपने एजेंडे को छिपाने का एक बहाना है.’’


आरएसएस के नेताओं के नाम राज्य के स्कूलों और कॉलेजों के नाम बदले की हो रही प्रयास- कांग्रेस


उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेेपी राज्य के स्कूलों और कॉलेजों के नाम बदलकर असम के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर न रखकर दीन दयाल उपाध्याय जैसे आरएसएस के नेताओं के नाम पर रखने का प्रयास कर रही है.


यह भी पढ़ें.


किसानों के ट्रैक्टर मार्च पर आतंकी साजिश की आशंका, पुलिस ने ब्लॉक किए 308 पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल


Farmers Protest: बड़ी संख्या में मुंबई के आजाद मैदान में जमा हुए किसान, रैली में शामिल होंगे शरद पवार और आदित्य ठाकरे