BJP Jan Ashirwad Yatra: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का खाका तैयार, उत्तर प्रदेश से लेकर 22 राज्यों से होकर गुजरेगी
BJP Jan Ashirwad Yatra: देश में 39 जन आशीर्वाद यात्रा 39 मंत्री निकालेंगे. ये यात्रा करीब 19567 किलोमीटर दूरी तय करेगी. यात्रा 22 राज्यों और 212 लोकसभा क्षेत्रों से निकलेगी और 265 जिले कवर करेगी.
![BJP Jan Ashirwad Yatra: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का खाका तैयार, उत्तर प्रदेश से लेकर 22 राज्यों से होकर गुजरेगी BJP Jan Ashirwad Yatra Schedules Ready Will Pass Through 22 States from Uttar Pradesh ann BJP Jan Ashirwad Yatra: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का खाका तैयार, उत्तर प्रदेश से लेकर 22 राज्यों से होकर गुजरेगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/81d833aba2d7628496b608124a643fa7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP Jan Ashirwad Yatra: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत 16 अगस्त से हो रही है. राज्य मंत्री इस दिन से शुरुआत करेंगे जबकि कैबिनेट मंत्री 19 अगस्त से यात्रा की शुरुआत करेंगे. इस सिलसिले में सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ 20 मंत्रियों ने, मंगलवार को 9 ने और बुधवार को 11 मंत्रियों ने बैठक की है.
पूरे से देश में 39 जन आशीर्वाद यात्रा 39 मंत्री निकालेंगे. ये यात्रा करीब 19567 किलोमीटर दूरी तय करेगी. यात्रा 22 राज्यों और 212 लोकसभा क्षेत्रों से निकलेगी और 265 जिले कवर करेगी. इस दौरान 1663 छोटे-बड़े कार्यक्रम होगे. समाज के हर वर्ग के लोग इस यात्रा में हिस्सा लेंगे. एक मंत्री को अपना जिला छोड़कर चार जिले और अपना लोकसभा क्षेत्र छोड़कर तीन लोकसभा क्षेत्र कवर करने होंगे.
कुछ मंत्री 7 और कुछ मंत्री 3 दिन यात्रा करेंगे. कुल मिलाकर 142 कार्यदिवस यात्रा चलेगी. कोई भी मंत्री तब तक घर नहीं जाएगा जब तक वे अपनी यात्रा पूरी नहीं कर लेंगे. ज्यादातर मंत्री सड़क और रेल मार्ग से ही सफर करेंगे. एक मंत्री यात्रा के दौरान एक दिन में औसतन 138 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. नारायण राणे सबसे लंबी 7 दिन यात्रा करेंगे, जबकि सबसे छोटी यात्रा ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिन की यात्रा करेंगे. इस दौरान तमाम मंत्री अलग-अलग कार्यक्रम करेंगे.
यहां से करेंगे शुरुआत
कुछ मंत्री वैक्सीन सेंटर से शुरुआत करेंगे. कुछ शहीदों की मूर्ति से शुरुआत करेंगे, जबकि कुछ राशन की दुकानों से शुरुआत करेंगे. उत्तर प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा करीब 3665 किलोमीटर दूरी तय करेगी और करीब 27 जिले इस दौरान कवर होंगे. बीजेपी के 6 मंत्री और अपना दल की मंत्री अनुप्रिया पटेल इस यात्रा के दौरान करीब 150 से ज्यादा कार्यक्रम करेंगे. यात्रा का प्रभारी महामंत्री तरुण चुग को बनाया हुआ है और उनके साथ अरविंद मेनन, पंकजा मुंडे, सत्या, सुनील देवधर जैसे राष्ट्रीय सचिव यात्रा में सहयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें:
यूपी चुनाव: असदुद्दीन ओवैसी बोले- हमारे उम्मीदवार विधायक बनेंगे, बीजेपी के साथ जाने को लेकर कही ये बात
बीजेपी विधायक ने AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ दर्ज कराया केस, जानें- क्या है पूरा मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)