BJP Janashirvad Rally: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की जनआशीर्वाद यात्रा में कोरोनो नियमों की अनदेखी करने के मामले में मुंबई पुलिस 19 एफआईआर दर्ज की हैं. नारायण राणे ने कल मुंबई में ये जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी. ये यात्रा शहर के अलग अलग इलाकों से गुजरी थी. मुंबई पुलिस के सूत्रों की मानें तो इस जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कोरोना के नियमो का पालन नहीं किया गया था. 

पुलिस का कहना है कि, मुंबई में अब कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में इस तरह नियमों की अनदेखी यहां के हालात दोबारा बिगाड़ सकती है. महाराष्ट्र सरकार की 'ब्रेक द चेन' मुहिम के तहत लोगों के लिए कोरोना के नियमों का पालन करना अनिवार्य है. लेकिन कल की इस जन आशीर्वाद यात्रा ने इन अभी नियमों को ताक पर रख दिया. 

कहां कहां दर्ज हुए मामले

जानकारी के अनुसार मुंबई के अलग अलग इलाकों में इस जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान कोरोनो नियमों की अनदेखी के 19 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से दादर पुलिस स्टेशन में एक मामला, माहिम पुलिस स्टेशन में तीन मामले, चेंबुर पुलिस स्टेशन में एक मामला, शिवाजीपार्क पुलिस स्टेशन में एक मामला, गामदेवी पुलिस स्टेशन में एक मामला, गोवंडी पुलिस स्टेशन में दो मामले, आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में एक मामला, कालाचौकी पुलिस स्टेशन में एक मामला, अग्रिपाड़ा पुलिस स्टेशन में तीन मामले, सहार पुलिस स्टेशन में एक मामला, सायन पुलिस स्टेशन में दो मामले और विलेपार्ले और खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन में एक-एक मामला दर्ज किया गया है. 


यह भी पढ़ें 


अफगानिस्तान संकट: विदेश मंत्री जयशंकर ने बीच में ही छोड़ा विदेशी दौरा, मेक्सिको, पनामा और गुयाना जाना था


First E-Vehicle Friendly Highway: दिल्ली-चंडीगढ़ बना देश का पहला ई-व्हीकल फ्रेंडली हाईवे, हर तरह की गाड़ियां होंगी चार्ज