JP Nadda In Manipur: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कुछ साल पहले मणिपुर को विनाश की राजनीति, नाकाबंदी, अस्थिरता, उग्रवाद और असमानता के लिए जाना जाता था. इसका प्रतिनिधित्व लगभग 4.5 साल पहले किया जा रहा था. लेकिन आज हम एक बदलाव देखते हैं. मणिपुर में नामचीन लोगों से संवाद के दौरान उन्होंने ये बात कही.


बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “लेकिन आज हम एक बदलाव पाते हैं- व्यवधान से बातचीत तक, हिंसा से शांति तक, एक बदलाव जहां राजनीतिक संवाद के माध्यम से राजनीति में भागीदारी है और विकास हो रहा है.”


संवाद के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि अगर हम विकास करना चाहते हैं, तो हमें यह देखना होगा कि समाज ड्रग्स के खतरे के खिलाफ लड़ाई का गवाह बनने के लिए अनुकूल स्थिति में हो. उसके लिए भी हम सराहना करेंगे कि सरकार ने ड्रग्स के खिलाफ लड़ने के लिए पहल की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नशे के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध है और इसके खिलाफ हर संभव कदम उठाए जाएंगे.


बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण करना, परिवार को सशक्त बनाने जैसा है. मणिपुर में 2 लाख से ज़्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया. इससे कई बीमारियों में कमी आई है. इसके द्वारा हम लोगों को स्वस्थ जीवन दे पाएं हैं.


देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगले दो-चार दिनों के भीतर देश में 100 करोड़ टीकाकरण हो जाएगा जो दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मणिपुर में लगभग 17.5 लाख वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.


UP Election 2022: यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बोले- जनता के प्यार से बना जाता है नेता, हम फॉर्च्यूनर से किसी को कुचलने नहीं आए


Priyanka Gandhi in Varanasi: लखीमपुर खीरी की घटना, एयर इंडिया सहित कई मुद्दों का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना