JP Nadda Uttarakhand Visit: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिन के दौरे के लिए हरिद्वार पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार में देव संस्कृति विश्वविद्यालय में वसुधैव कुटुंबकम व्याख्यान श्रृंखला में संबोधन किया. नड्डा ने संबोधन के दौरान भारत के चंद्रयान 3 की तारीफ की, साथ ही कहा कि यह देश के लिए गर्व की बात है. 


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीजेपी प्रमुख नड्डा ने कहा, ''इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम सभी को गर्व है क्योंकि हम चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाले पहले देश बन गए हैं.'' उन्होंने कहा, ''हमारे साहस की, हमारे अध्यात्म की, हमारे विकास की हवाएं अब चांद तक पहुंचने लगी है, जो सभी के लिए बहुत गर्व की बात है.''





लोकसभा चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायजा
जेपी नड्डा अपने दौरे के दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारियों का भी जायजा लेंगे. इसके अलावा हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान से मिली जानकारी के मुताबिक नड्डा अपने संबोधन से पहले हरिद्वार विधानसभा की बूथ संख्या 174 स्थित सभागार में आयोजित 'मन की बात' कार्यक्रम में भी शामिल हुए. 


गंगा आरती में होंगे शामिल
इसके अलावा बीजेपी प्रमुख 3 से 5 बजे तक गॉडविन होटल में पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक करेंगे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम और सांसद समेत कई नेता मौजूद रहेंगे. शाम को जेपी नड्डा हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल होंगे और पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद रात 9.15 बजे जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.


यह भी पढ़ें: B20 Summit: भारत के साथ जितनी दोस्ती मजबूत होगी, उतनी ही समृद्धि मिलेगी, बी-20 समिट में बोले पीएम मोदी