JP Nadda Odisha Visit: 'नकली और सोई हुई सरकार है', BJP चीफ जेपी नड्डा का सीएम नवीन पटनायक पर निशाना
JP Nadda Odisha Visit: : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा के खोरधा में नवीन पटनायक सरकार को सोई हुई सरकार बताया है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि वो वादों को पूरा नहीं कर रहे हैं.
JP Nadda Odisha Visit:: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ओडिशा दौरे पर हैं. उन्होंने बुधवार(28 दिसंबर) को खोरधा (Khordha) में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर निशाना साधा है,
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में पुरी (ओडिशा) में कमल खिलकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी दिखाएगा. नवीन बाबू की बीजेडी (BJD) ने मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को वंचित कर दिया है. ऐसी पार्टी को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है.
'हमारी योजना को नाम चुराया'
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 'प्रधानमंत्री आवास योजना' का नाम बदला और उसे 'बीजू पक्का घर' कर दिया. हमारी योजना का नाम चुरा कर उसमें हेरा-फेरी करके उन्होंने ओडिशा की जनता को उनके अधिकारों से वंचित रखा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पुरी में जगन्नाथ स्टेडियम और जगन्नाथ मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही पुरी रेलवे स्टेशन का भी शिलान्यास किया गया है.
'वादों को नहीं किया पूरा'
जेपी नड्डा ने कहा कि सीएम नवीन पटनायक को पता नहीं कि पुरी श्रीमंदिर के रत्न भंडार की चाबी कहां खो गई है? नकली चाबी लेकर घूम रहे हैं. मुझे तो समझ नहीं आ रहा है कि नवीन पटनायक सरकार भी असली चला रहे हैं या नकली?
नवीन बाबू को पता नहीं कि पुरी श्रीमंदिर के रत्न भंडार की चाबी कहां खो गई है? नकली चाबी लेकर घूम रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) December 28, 2022
मुझे तो समझ नहीं आ रहा है कि नवीन पटनायक जी सरकार भी असली चला रहे हैं या नकली?
- श्री @JPNadda pic.twitter.com/IOxpIKlSEn
साथ ही उन्होंने दावा किया कि ओडिशा की जनता से किए वादों को उन्होंने पूरा नहीं किया. उड़िया यूनिवर्सिटी' खोलने का वादा किया था लेकिन पांच साल होने को आए, वो वादा पूरा नहीं हुआ. साथ ही दावा किया कि पटनायक सरकार सोई हुई सरकार है.
यह भी पढ़ें- Odisha Lacks Booster Dose: क्या ओडिशा पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा? 59 फीसदी आबादी को नहीं लगी बूस्टर डोज