Karnataka: विजयेंद्र ने पूर्व पीएम देवेगौड़ा के पैर छूूकर लिया आशीर्वाद, बोम्मई से मांगा मार्गदर्शन, 15 को संभालेंगे पदभार
Vijayendra Yediyurappa: कर्नाटक BJP चीफ की जिम्मेदारी मिलने के बाद बी वाई विजयेंद्र ने JDS के संरक्षक एच डी देवेगौड़ा और पूर्व सीएम बसवराज बोम्बई से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया.
![Karnataka: विजयेंद्र ने पूर्व पीएम देवेगौड़ा के पैर छूूकर लिया आशीर्वाद, बोम्मई से मांगा मार्गदर्शन, 15 को संभालेंगे पदभार BJP Karnataka chief BY Vijayendra meets HD Deve Gowda, Basavaraj Bommai touched his feet and sought blessings Karnataka: विजयेंद्र ने पूर्व पीएम देवेगौड़ा के पैर छूूकर लिया आशीर्वाद, बोम्मई से मांगा मार्गदर्शन, 15 को संभालेंगे पदभार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/13/422ce520a182effb0a929e4d2b4358691699869436854878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka BJP Chief BY Vijayendra: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कर्नाटक प्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने सोमवार (13 नवंबर) को जनता दल सेक्युलर (JDS) के संरक्षक एच डी देवगौड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से मुलाकात की. इस दौरान विजयेंद्र ने देवेगौड़ा के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया और उनको शॉल, माला और गुलदस्ता भी भेंट किया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के छोटे बेटे विजयेंद्र को गत 10 नवंबर को इस पद पर नियुक्त किया था. वह 15 नवंबर को औपचारिक रूप से पदभार संभालेंगे.
मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विजयेंद्र ने कहा कि बोम्मई ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह लोकसभा चुनाव के लिए उनके नेतृत्व में पार्टी के प्रचार के लिए पूरे कर्नाटक की यात्रा करेंगे.
'बसवराज बोम्मई से मार्गदर्शन करने का आग्रह'
विजयेंद्र ने कहा कि दिवाली के मौके पर मैंने पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता बसवराज बोम्मई से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और उनसे निरंतर मार्गदर्शन करने का आग्रह किया. नवनियुक्त अध्यक्ष विजयेंद्र ने कहा कि बोम्मई खुश हैं कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं ने एक बेहतर निर्णय लिया है, जिससे राज्य की बीजेपी यूनिट को बड़ा फायदा होगा.
'राज्य में पार्टी को मजबूत करने को मेरे साथ यात्रा करेंगे बोम्मई'
अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने (बोम्मई) कहा कि वह हमेशा हमारे साथ रहेंगे. पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव बेहद अहम है, क्योंकि यह देश के भविष्य को आकार देंगे. हमें एकजुटता के साथ इस चुनाव का मुकाबला करना होगा. उन्होंने कहा कि वह मेरे नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने के लिए राज्यभर में यात्रा करेंगे.
शीर्ष नेतृत्व के निर्णय पर जताया आभार
स्टेट यूनिट के नवनियुक्त अध्यक्ष ने उनसे बुधवार (15 नवंबर) को औपचारिक रूप से कार्यभार संभालने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यकम्र में शिरकत करने का अनुरोध भी किया है. विजयेंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष के प्रति भी विशेष आभार जताया.
विजयेंद्र ने कहा, "उन्होंने पार्टी के हित में निर्णय लिया है. मैं पार्टी के सभी सीनियर नेताओं के संपर्क में हूं और हर कोई खुश है. किसी भी तरह का कोई गलत निष्कर्ष निकालना अनुचित है."
एनडीए में शामिल हुई जेडीएस
गौरतलब है कि जेडीएस सितंबर में बीजेपी के अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो गई थी. उस समय दोनों दलों ने कहा था कि वे जल्द ही कर्नाटक में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए सीट-बंटवारे की प्रक्रिया को अंतिम रूप देंगे.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक BJP के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कांग्रेस पर किया पलटवार, बताई अपनी सबसे बड़ी चुनौती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)