Lok Sabha Election: 'राहुल गांधी टूरिस्ट वीजा पर केरल आते हैं', वायनाड से BJP उम्मीदवार ने साधा निशाना
K Surendran On Rahul Gandhi: केरल बीजेपी के अध्यक्ष और वायनाड सीट से पार्टी उम्मीदवार के सुरेंद्रन ने दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इस लोकसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं होगी.
![Lok Sabha Election: 'राहुल गांधी टूरिस्ट वीजा पर केरल आते हैं', वायनाड से BJP उम्मीदवार ने साधा निशाना BJP Kerala Chief K Surendran Said Rahul Gandhi Tourist Visa on Kerala Wayanad Lok Sabha Election 2024 Lok Sabha Election: 'राहुल गांधी टूरिस्ट वीजा पर केरल आते हैं', वायनाड से BJP उम्मीदवार ने साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/ae50928d1a5f711320ae55a7e47ba3d81711505650519528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP On Rahul Gandhi: केरल बीजेपी के अध्यक्ष और वायनाड सीट से पार्टी उम्मीदवार के सुरेंद्रन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वायनाड सीट से इस बार लोकसभा चुनाव हार रहे हैं, क्योंकि वो यहां टूरिस्ट वीजा पर आते हैं.
के सुरेंद्रन ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, ''राहुल गांधी देश और विदेश में घूमते हैं. यहां तक वो वायनाड भी टूरिस्ट वीजा पर आते हैं, लेकिन मैं यहां का स्थानीय नागरिक हूं और मेरे पास परमानेंट वीजा है.''
के सुरेंद्रन ने क्या दावा किया?
के सुरेंद्रन ने दावा करते हुए कहा, ''साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वायनाड के लोगों ने राहुल गांधी को मौका दिया, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. राहुल गांधी से वायनाड के लोग थक चुके हैं. ऐसे में इस बार उनकी जीत नहीं होगी.''
दरअसल, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी और वायनाड से चुनाव लड़ा था. वो अमेठी से स्मृति ईरानी से हार गए थे, लेकिन वायनाड सीट से उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की थी. इस बार भी वायनाड सीट से कांग्रेस ने राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है.
के सुरेंद्रन ने क्या कहा?
के सुरेंद्रन ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो गैरजिम्मेदार सांसद हैं. वायनाड कितनी बार राहुल गांधी आए हैं और इधर क्या विकास हुआ है. वायनाड के 20 फीसदी लोग अनसूचित जनजाति (ST) वर्ग से आते हैं. इनके लिए राहुल गांधी ने क्या किया है.''
उन्होंने इससे पहले भी दावा किया था कि राहुल गांधी का वायनाड में भी अमेठी जैसा हाल होगा. यहां वो 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि लोग खुश नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: वायनाड में भी होगा अमेठी जैसा हाल! राहुल गांधी को लेकर इस नेता ने किया चौंकाने वाला दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)