Gujarat Election: 'गुजरात में खिसक रही बीजेपी की जमीन', हर्ष संघवी के आरोप पर AAP विधायक दिलीप पांडेय का पलटवार
Gujarat Elections News: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. अब 'आप' विधायक दिलीप पांडेय ने गुजरात बीजेपी पर निशाना साधा है.
Gujarat Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी के विधायक (AAP MLA) दिलीप पांडेय (Dilip Pandey) ने कहा है कि गुजरात (Gujarat) में बीजेपी (BJP) की जमीन खिसक रही है. 'आप' विधायक का यह बयान गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी (Harsh Sanghavi) के उस आरोप के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात में कालाधन (Black Money) भेजा है.
हर्ष संघवी ने शनिवार (29 अक्टूबर) को आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली (Delhi), पंजाब (Punjab) और अन्य माध्यमों से हवाला के और अंगड़िया के जरिये गुजरात में कालाधन भेजा है. गुजरात के गृह मंत्री के आरोप पर पलटवार करते हुए 'आप' विधायक दिलीप पांडेय ने कहा, ''इस तरह के बेबुनियाद आरोप ये दर्शाते हैं कि गुजरात में बीजेपी की जमीन खिसक रही है.''
क्या कहा था हर्ष संघवी ने?
'आप' पर आरोप लगाते हुए हर्ष संघवी ने शनिवार को कहा कि अहमदाबाद, बारडोली और अन्य स्थानों पर पैसा पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि बारडोली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने दिल्ली के आप कार्यालय से पैसा भेजे जाने की बात स्वीकारी है. संघवी ने दावा किया है कि आप विधायक ने अंगड़िया के जरिये पैसा प्राप्त किया. संघवी ने कहा कि यह धन कहां से आया है, इस बारे में आम आदमी पार्टी के नेताओं से पूछा जाना चाहिए.
केजरीवाल का बीजेपी पर निशाना
राजकोट जिले के धोराजी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी ने राज्य का माहौल जानने के लिए खुफिया एजेंसी आईबी को लगाया है.
केजरीवाल ने कहा, ''केंद्र सरकार ने गुजरात का माहौल जानने के लिए अपनी खुफिया एजेंसी भेजी है- आईबी. आईबी पिछले 15-20 दिन से घूमकर गई है. आईबी ने केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट में लिखा है कि गुजरात के चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है लेकिन रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि अभी बड़े किनारे पर है, मार्जिन पर है, 90-92 सीटें आ रही हैं. इससे काम नहीं चलेगा.''
केजरीवाल ने की पंजाब का रिकॉर्ड तोड़ने की अपील
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ''90-92 सीटें आईं तो ये तोड़-फोड़कर सरकार चलने नहीं देंगे, डेढ़ सौ सीटें आनी चाहिए. दिल्ली वालों ने रिकॉर्ड बनाया था, 70 में से 67 सीटें आम आदमी पार्टी, तीन सीटें भाजपा को. पंजाब वालों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया, 117 में से 92 सीटें आम आदमी पार्टी को, एक सीट बीजेपी. गुजरात वालों अब पंजाब का रिकॉर्ड भी तोड़ दो. 182 में से डेढ़ सौ सीटें आम आदमी पार्टी की आनी चाहिए.''
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा कभी भी हो सकती है. आम आदमी पार्टी इस बार गुजरात में जोरदार तरीके से चुनाव अभियान चला रही है. 'आप' ने अपने उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी कर दी है, जिसमें 13 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.
यह भी पढ़ें- Morbi Cable Bridge Collapses: गुजरात के मोरबी में पुल टूटा- 400 से ज्यादा लोग नदी में गिरे, 32 लोगों की मौत