Kolkata Murder Case: 'बंगाल में ना डॉक्टर सुरक्षित और ना महिलाएं...', SSKM अस्पताल का जिक्र कर ममता पर बोला अमित मालवीय ने हमला
Kolkata Rape Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर मामले को लेकर पहले से ही सियासत गरमाई हुई है. इधर अमित मालवीय ने बड़ा दावा कर दिया है.
Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी को लेकर चल रहे प्रदर्शन के बीच बीजेपी नेता अमित मालवीय ने बड़ा दावा किया है. अमित मालवीय का कहना है कि कोलकाता के प्रतिष्ठित एसएसकेएम अस्पताल में लोगों की भीड़ ने एक डॉक्टर की पिटाई की है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी टीएमसी मंत्री इस मारपीट के पीछे शामिल है. मालवीय ने ये भी कहा कि पश्चिम बंगाल अब महिलाओं के साथ-साथ डॉक्टर्स के लिए भी सुरक्षित नहीं है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एसएसकेएम अस्पताल में एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसे लेकर नाराज परिजनों ने रविवार (18 अगस्त) को ट्रॉमा केयर यूनिट में तोड़फोड़ की. पुलिस ने बताया कि परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते युवक की मौत हुई और फिर तोड़फोड़ शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इस केस में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने डॉक्टरों संग मारपीट की भी जानकारी नहीं दी है.
सीएम के करीबी लोगों ने की मारपीट: अमित मालवीय
अमित मालवीय ने सोमवार (19 अगस्त) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "कल रात कोलकाता के प्रतिष्ठित एसएसकेएम अस्पताल में भीड़ ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को पीटा. ये अस्पताल ममता बनर्जी के गृह निर्वाचन क्षेत्र भबनीपुर में पड़ता है. इस हमले के पीछे मुख्यमंत्री के करीबी और एक शक्तिशाली टीएमसी मंत्री के परिचित लोगों का हाथ बताया जा रहा है. बंगाल में कोई भी सुरक्षित नहीं है, ना ही महिलाएं और ना डॉक्टर्स." उन्होंने अपने पोस्ट में सीएम से इस्तीफे की मांग भी की है.
Last night, another on duty doctor beaten up by a mob in Kolkata’s prestigious SSKM Hospital, which falls in Mamata Banerjee's home constituency of Bhabanipur.
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 19, 2024
People close to a powerful TMC Minister, a close confidant of the Chief Minister, are said to be behind the assault.…
बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं: गवर्नर आनंद बोस
बीजेपी नेता ने डॉक्टर संग मारपीट का ये दावा ऐसे समय पर किया है, जब आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर केस को लेकर देशभर में डॉक्टर्स का गुस्सा उबाल पर है. इस बीच बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कहा है, "बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित जगह नहीं है. बंगाल ने अपनी महिलाओं को विफल कर दिया है. समाज ने नहीं बल्कि वर्तमान सरकार ने महिलाओं को विफल किया. बंगाल को उसके प्राचीन गौरव पर वापस लाया जाना चाहिए जहां महिलाओं को समाज में सम्मानजनक स्थान प्राप्त था."