(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'किसानों के लिए आंसू बहा रहे राहुल गांधी, हिमाचल में कांग्रेस सरकार दे रही धोखा', बीजेपी नेता ने कसा तंज
Himachal Apple Drain Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुल लोग नाले में सेब बहा रहे हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया कि ये हिमाचल के सेब उत्पादक हैं जिनकी फसल मंडी तक नहीं पहुंच रही.
BJP On Rahul Gandhi: बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में सेब बहाने का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है. बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने रविवार (30 जुलाई) को ट्वीट कर दावा किया कि शिमला (Shimla) में सेब उत्पादकों को अपनी उपज नाले में बहाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि हिमाचल में कांग्रेस (Congress) सरकार किसानों को समय पर फल बाजार तक पहुंचाने में मदद करने में विफल रही है.
उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ राहुल गांधी किसानों के लिए आंसू बहाते हैं, दूसरी तरफ जब किसानों की सहायता की बात आती है तो कांग्रेस की राज्य सरकारें विनाशकारी साबित होती हैं. यही कारण है कि बाजार में फल और सब्जियां महंगी हैं. अमित मालवीय ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें कुछ लोग नाले में सेब बहाते हुए नजर आ रहे हैं.
जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना
बीजेपी नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी ये वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस सरकार की लेटलतीफी और तानाशाही रवैये के कारण हमारे बागवानों को अपनी फसल नाले में बहानी पड़ रही है.
Apple growers in Shimla are forced to drain their produce in a rivulet because Congress Govt in Himachal has failed to help farmers reach fruits to market in time.
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 30, 2023
On the one hand Rahul Gandhi sheds tears for farmers, on the other, Congress state Govts are a disaster, when it… pic.twitter.com/d6rS9uvkAD
"कांग्रेस सरकार राहत कार्य में ढील बरत रही है"
उन्होंने कहा कि भारी बारिश आज से पहले भी हुई, नुकसान पहले भी खूब हुआ, लेकिन किसानों-बागवानों की सहूलियत के लिए राहत कार्य युद्धस्तर पर किए गए. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस सरकार राहत कार्य में ढील बरत रही है और इसका खमियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
पूर्व सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो एक बानगी है. हालांकि इसकी कितनी सच्चाई है ये जांच का विषय है, लेकिन कांग्रेस सरकार की नाकामी की झलक इसमें साफ नजर आ रही है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश के चलते सड़कें बंद पड़ी हैं और कई क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ऐसे में सेब को मंडियों तक पहुंचाना मुश्किल हो रहा है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग नाले में सेब बहाते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-