कोलकाता: बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात 11 बजे पश्चिम बंगाल के दौरे के मद्देनज़र कोलकाता पहुंचेंगे. बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को पुख्ता करने को लेकर अमित शाह का ये दौरा अहम माना जा रहा है. गृह मंत्री की मौजूदगी में रविवार को टीएमसी के कई नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.


क्या है अमित शाह का कार्यक्रम
अमित शाह वैसे तो शुक्रवार रात ही कोलकाता पहुंच जाएंगे, लेकिन उनका दौरा शनिवार से शुरू होगा. शनिवार को शाह सबसे पहले सुबह में इस्कॉन मंदिर के दर्शन करने जाएंगे. इसके बाद वो कोलकाता से हेलीकॉप्टर के ज़रिए नदिया ज़िले के मायापुर पहुंचेंगे. मायापुर में दोपहर का खाना खाने के बाद हेलिकॉप्टर के ज़रिए वो ठाकुरनगर पहुंचेंगे. बता दें कि उत्तर 24 परगना का इलाका ठाकुरनगर मतुआ समुदाय का गढ़ है.


ठाकुरनगर में अमित शाह सांसद शांतनु ठाकुर से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वहां वो एक रैली को भी संबोधित करेंगे. मायापुर और ठाकुरनगर के बाद गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता की साइंस सिटी में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.


उसके अगले दिन यानी रविवार को गृह मंत्री सुबह दक्षिण कोलकाता के भारत सेवाश्रम संघ जाएंगे. इसके बाद वो ईश्वरचंद्र विद्यसागर की मूर्ती पर माल्यार्पण करेंगे और श्रद्धांजलि देंगे. इस दौरे की सबसे अहम रैली हावड़ा में होनी है, अमित शाह हावड़ा के डुमुरजोला की रैली में भी शामिल होंगे. इसी रैली में अमित शाह की मौजदूगी में टीएमसी के कई नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.


अमित शाह दोपहर का खाना बागदी समुदाय के एक परिवार के साथ खाएंगे. इसके बाद वो हावड़ा के उलुबेरिया में एक रोड शो भी करेंगे. कोलकाता में काली माता मंदिर के दर्शन करने के बाद दिल्ली वापस लौटेंगे अमित शाह.


 किसान आंदोलन: 11 दौर की बातचीत बेनतीजा, कानून दो साल तक स्थगित, लाल किले पर हिंसा, अब तक क्या-क्या हुआ, जानें यहां