Gautam Gambhir: क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के बीच गहरी दोस्ती है. अक्सर दोनों एक दूसरे की तारीफ और समर्थन करते हुए भी नजर आते हैं. दोनों क्रिकेटर अब राजनीति में भी सक्रिय हैं. क्रिकेटर गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. अब उन्होंने हरभजन सिंह के साथ एक फोटो शेयर की और उसके साथ ही कुछ ऐसा कैप्शन लिखा जिसने काफी सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा. लोगों ने इस फोटो पर मजाकिया टिप्पणियों और मीम्स के साथ रिएक्शन दिए.
दरअसल, गुरुवार को पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद गंभीर ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नए राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह के साथ एक तस्वीर ट्वीट की. इस दौरान गंभीर ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा “AAP से तो पुरानी दोस्ती है.” वहीं गौतम गंभीर को रिप्लाई करते हुए हरभजन सिंह ने भी ट्वीट किया और लिखा कि लीजेंड गौतम गंभीर आपको देखकर बहुत अच्छा लगा भाई.
गंभीर के कैप्शन पर लोगों ने किए मजाकिया कमेंट
दरअसल, गंभीर ने कैप्शन में 'आपसे' लिखा था लोगों ने उसको आम आदमी पार्टी (आप) से जोड़कर मजाकिया कमेंट किए. बता दें कि, हरभजन सिंह अप्रैल में पंजाब से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए पांच उम्मीदवारों में शामिल थे. स्पिन के इस जादूगर ने दिसंबर 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी.
गंभीर की इस फोटो के कैप्शन ने क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान खींचा. जिन्होंने मजाकिया कमेंट और मीम्स के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एक यूजर ने जवाब दिया, "हाहा सॉलिड कैप्शन, राजनीतिक दलों द्वारा विभाजित, और क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करके यूनाइटेड." वहीं एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, "पर आपके ये दोस्त गलत रास्ते पर चले गए."
गंभीर और हरभजन के बीच है अच्छी दोस्ती
गंभीर और हरभजन के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है, हालांकि दोनों क्रिकेटर प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों से ताल्लुक रखते हैं. दोनों ही महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 2007 टी-20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य भी थे. बता दें कि, हाल ही में लोगों ने गंभीर के आईपीएल में काम करने को लेकर उनसे सवाल पूछे थे. दरअसल गंभीर IPL की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के मेंटॉर भी हैं. सासंद रहते हुए टूर्नामेंट में काम करने को लेकर अक्सर गंभीर की आलोचना होती रहती है.
ऐसे में उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें पैसों की जरूरत होती है. इसके लिए उनके घर पर पेड़ नहीं लगे हैं. वह ईमानदारी से कमाते हैं और लोगों की सेवा में लगाते हैं. मैं जो जन रसोई चलाता हूं उसमें मेरा पैसा जाता है. गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि उसके लिए मैं सांसद कोटे से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल नहीं करता. लोगों को खिलाने और लाइब्रेरी बनाने में पैसे लगते हैं. इसके लिए मुझे कमाना पड़ता है. मुझे यह कहने में कोई शर्म नहीं आती कि मैं आईपीएल (IPL) में काम करता हूं या कमेंट्री करता हूं.
ये भी पढ़ें-
India Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव की 5 जरूरी बातें, जो आपको होनी चाहिए पता
Sidhu Moose Wala Case: गोल्डी बराड़ के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस