BJP नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने किसान आंदोलन को समर्थन दिया, किसानों का साथ देने को बताया नैतिक जिम्मेदारी
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह ने केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. सिंह ने कहा कि किसानों के साथ खड़े होना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है.
चंडीगढ़ः पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह ने केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. सिंह, स्वतंत्रता से पहले के दौर में किसानों के हितों के लिए लड़ने वाले सर छोटू राम के पौत्र हैं. उनके बेटे बृजेंद्र भाजपा के सांसद हैं.
सिंह ने कहा कि किसानों के साथ खड़े होना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि किसानों को इस बात का डर है कि नए कृषि कानूनों से उनकी आर्थिक अवस्था प्रभावित हो सकती है.उन्होंने शुक्रवार को कहा, ‘‘मैंने राजनीति में जो कुछ भी हासिल किया है वह संभव नहीं हो पाता यदि मैं सर छोटू राम का पोता नहीं होता.’’
समर्थकों के साथ करेंगे सांकेतिक अनशन हरियाणा के प्रभावशाली जाट नेता सिंह ने कहा, ‘‘इसलिए आज किसानों की लड़ाई में उनके साथ खड़े होना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है. इसलिए मैंने इस लड़ाई को समर्थन देने का फैसला किया है.’’
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह और उनके समर्थक दिल्ली से लगने वाले हरियाणा के जिलों में सांकेतिक अनशन करेंगे. शुक्रवार को सिंह ने अपने समर्थकों के साथ रोहतक में चौधरी छोटू राम विचार मंच के बैनर तले धरना दिया था.
यह भी पढ़ें
IND Vs AUS: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, बनाया सबसे कम रन का रिकॉर्ड