‘दिल्ली में चल रहा लालू मॉडल, एक ने चारा खाया, दूसरे ने मजदूरों का हक’, बोले अनुराग ठाकुर
BJP Press Conference: दिल्ली राज्य की राजनीति में आए दिन आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक तरफ बीजेपी वार करती है तो वहीं आम आदमी पार्टी पलटवार करती है. इसी क्रम में बीजेपी ने आज फिर पीसी की.
Anurag Thakur On Arvind Kejriwal: दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए प्रचार भले ही थम गया हो लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए वार पलटवार का दौर लगातार जारी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार, 3 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल सरकार पर कई घोटालों के आरोप एक साथ लगाए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के नए मॉडल दिल्ली में पेश किए हैं.
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार में शराब घोटाला हुआ है. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने लूटने का काम किया है. अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि जो मजदूर अपनी कमाई के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाते हैं, उनके पैसे भी अरविंद केजरीवाल खा गए. उन्होंने केजरीवाल पर साफ तौर पर मजदूरों का हक खाने का आरोप लगा दिया.
‘दिल्ली में लालू मॉडल चल रहा’
अनुराग ठाकुर ने लालू यादव के साथ अरविंद केजरीवाल के फोटो को दिखाते हुए कहा कि एक और उन्होंने चारा खाया, दूसरी ओर इन्होंने मजदूरों का हक मारा. उन्होंने कहा कि बच्चों के क्लासरूम बनाने में भी घोटाला हुआ है. आम आदमी पार्टी ने सिर्फ पैसा लूटा है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के नए नए मॉडल बनाए हैं, मजदूरों के नाम पर लाखों करोड़ों का घोटाला हुआ है. झूठे नाम और पते दिए गए हैं.
‘अरविंद केजरीवाल ने किसी वर्ग को नहीं छोड़ा’
ठाकुर ने कहा कि कौन सा ऐसा वर्ग है जिसको अरविंद केजरीवाल जी ने छोड़ा है? भ्रष्टाचार का नया मॉडल और भ्रष्टाचार बना AAP का शिष्टाचार. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मजदूरों के हक को कर दिया हलाल हजारों करोड़ खा गए केजरीवाल. आपको बता दें कि दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को मतदान होना है. जबकि नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. यहां सीधा मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच है.
ये भी पढ़ें: MCD Election 2022: अनुराग ठाकुर का केजरीवाल सरकार पर हमला, कहा- 'मस्जिद के इमाम को वेतन तो पुजारियों को क्यों नहीं'