Anurag Thakur On Rajya Sabha Election Results 2024: मंगलवार (27 फरवरी) को राज्यसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश में करारा झटका लगा. इसके बाद से पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तरह-तरह के आरोप लगा रही. मामले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस से अपनी पार्टी नहीं संभल रही है.
उन्होंने कहा, "पहले तो कांग्रेस ने झूठे वादे करके हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाई और जब सरकार बनन के बाद वो वादे पूरे नहीं हुए तो क्षेत्र की जनता अपने विधायकों से सवाल पूछती थी कि 1500 रुपये हर महीने हर महिला को मिलना था, नहीं मिला. जवाब दो. सरकार के वादों पर जनता सवाल करती थी तो विधायकों के पास जवाब ही नहीं होता था. जब बड़े और झूठे वादे करके सरकार बनाते हो तो जनता को जवाब देना मुश्किल हो जाता है. आज कांग्रेस की ऐसी हालत हो गई है कि झूठे वादों पर वो मुकरती नजर आती है."
बीजेपी नेता ने आगे कहा"कोई काम नहीं हुआ, कांग्रेस के अपने विधायकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. 14 महीने के अंदर कांग्रेस विधायकों ने क्यों छोड़ी अपनी ही पार्टी, क्या थी मजबूरी? इसका एक कारण यह है कि उन्होंने एक गैर-हिमाचली व्यक्ति को टिकट दिया."
'गैर हिमाचली को कांग्रेस ने दिया टिकट'
उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस के विधायक अगर मुख्यमंत्री को बदलना चाहते हैं तो ये उनका मामला है. कांग्रेस से अपनी पार्टी नहीं संभल रही है. उनके विधायकों को काम काज को लेकर मुश्किल हो गई और भागते नजर आ रहे हैं." अभिषेक मनु सिंघवी की हार पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "एक गैर हिमाचली को टिकट दिया गया. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने हिमाचल की अनदेखी की."
इसके अलावा उन्होंने कहा, "कांग्रेस सरकार ने हिमाचल में अपने वादे को पूरा नहीं किए. सरकार के मंत्री एक दूसरे पर ठीकरा फोड रहे हैं. कांग्रेस विधायकों से जनता सवाल पूछ रही है और इनके विधायक खुल कर सरकार के खिलाफ बोलते थे."
हिमाचल प्रदेश की राज्यसभा सीट का नतीजा
हिमाचल प्रदेश की एक मात्र राज्यसभा सीट के लिए हुए मतदान में कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी के हर्ष महाजन में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस के 40 विधायक हैं जिनमें से 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की जिसके बाद बीजेपी के उम्मीदवार हर्ष महाजन को जीत मिली.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा में बहुमत से अब केवल 4 कदम दूर है NDA, चुनाव होते ही बदल गए सियासी समीकरण