Delhi Liquor Policy Row: दिल्ली में नई शराब नीति (Delhi New Excise Policy) में हुए भ्रष्टाचार को लेकर एक तरफ जहां सीबीआई (CBI) की जांच जारी है तो वहीं इस मुद्दे पर सियासत गरमाई हुई है. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की, जिसके बाद आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है. AAP ने जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर पार्टी के नेताओं को परेशान करने और महाराष्ट्र में शिवसेना की तरह आम आदमी को भी तोड़ने और विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. इसके जवाब में (BJP) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका चेहरा बेनकाब हो गया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही ये बात
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर हमला बोला है. ठाकुर ने कहा है कि 5 दिन, 5 सवाल और जवाब कुछ भी नहीं. शराब घोटाले में AAP का चेहरा बेनकाब हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया 'शराब स्कैम मिनिस्टर' हैं, जो पाठशाला की बात तो करते हैं, खोलते नहीं. मधुशाला जगह-जगह खोलने का काम करते हैं. इनकी बातों में किताब है लेकिन कर्मों में शराब है. बीजेपी नेता ने कहा कि दिल्ली में शराब में गंभीर भ्रष्टाचार हुआ है, इनके(AAP) स्वास्थ्य मंत्री जेल में हैं और शराब मंत्री जांच के घेरे में हैं. आप कल्पना कीजिए जिस राज्य का शराब मंत्री शराब के घोटाले के घेरे में हो, वहां शिक्षा पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
AAP के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी का पर्दाफाश हो गया है, वे भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. वे स्कूल की बात करते हैं, लेकिन हर जगह शराब की दुकानें खोलते हैं. उन्होंने घोटाले पर जवाब नहीं दिया है. हकीकत यह है कि शराब मामले में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है.
इनका ऑपरेशन लोटस कीचड़ बन गया
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, "आम आदमी पार्टी का एक-एक आदमी हीरा है, एक भी नहीं टूटा. BJP का ऑपरेशन लोटस दिल्ली में आकर कीचड़ बन गया. लोग फोन कर रहे हैं कि कितने विधायक टूट गए, मैं कहता हूं कि एक भी नहीं टूटने वाला, दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाने के लिए मैं कॉन्फिडेंस मोशन लाना चाहता हूं."
इस देश में एक ही शिक्षा मंत्री है
केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की तारीफ करते हुए कहा, "इस देश में एक ही शिक्षा मंत्री है. अमेरिका वालों से पूछो तो भी कहते है कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया है. दुनिया के किसी भी कोने में देश के खिलाफ कोई खबर छपती है तो बहुत ही पीड़ा होती है. पूरी दुनिया में देश का नाम रौशन करते हैं."
ये भी पढ़ें:
Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अब क्या होगा गुलाम नबी आजाद का अगला कदम? जानें