Anurag Thakur Speech: लोकसभा में मंगलवार (30 जुलाई)  को  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बीच तीखी नोकझोक हुई. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वो जातिगत जनगणना करवा कर रहेंगे. इस पर अनुराग ठाकुर ने कुछ ऐसा कह दिया, जिस पर कांग्रेस के नेताओं ने आपत्ति जताई है और माफी मांग की है. 


इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भाषण के कुछ हिस्सों को सदन की कार्रवाई से बह हटा दिया है. अपने भाषण के दौरान उन्होंने पंडित नेहरू और झूठ शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसे सदन की कार्रवाई से हटा दिया गया था. 


राहुल गांधी ने उठाई माफी की मांग


सदन में जातिगत जनगणना को लेकर तीखी बहस हुई थी. इस दौरान भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, 'मैंने कहा था कि जो जाति के बारे में नहीं जानता, वह जनगणना की बात करता है. मैंने किसी का नाम नहीं लिया.'


जिस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "जो भी आदिवासी, दलित और पिछड़े के मुद्दे उठाता है, उसे गाली दी जाती है. मैं इन गालियों को खुशी खुशी स्वीकार करूंगा. अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है और मेरा अपमान किया है. लेकिन मैं उनसे कोई माफी नहीं चाहता.'


PM ने भी शेयर किया भाषण का वीडियो 


बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की संसद में दिए भाषण की तारीफ PM मोदी ने भी की है. उन्होंने अनुराग ठाकुर के भाषण का यूट्यूब लिंक शेयर करते हुए लिखा कि लोगों को इससे जरूर सुनना चाहिए. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, मेरे युवा और ऊर्जा से भरे युवा साथी अनुराग ठाकुर को जरूर सुना जाना चाहिए. उन्होंने तथ्यों को शानदार अंदाज में पेश करते हुए इंडी गठबंधन की गंदी राजनीति को उजागर कर दिया."


इसी बीच अनुराग ठाकुर के विवादित बयान के खिलाफ कांग्रेस अनुराग ठाकुर और उनका बयान सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए पीएम के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने की तैयारी कर रही है.