Bihar Politics: केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA की सरकार बनने के बाद भी बयानबाजी का दौर जारी है. एक ओर जहां I.N.D.I.A अलायंस के नेताओं की ओर से सत्ता फेरबदल के दावे किए जा रहे हैं, तो दूसरी ओर बीजेपी गठबंधन के बीच कुछ ठीक संकेत नहीं मिल रहे हैं. बिहार के बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है.


अश्विनी कुमार चौबे ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि अब बिहार में बीजेपी को सत्ता का नेतृत्व करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी अकेले अपने दम पर सरकार में आए.


अश्विनी कुमार चौबे ने क्या कहा?


बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, ''बीजेपी के नेतृत्व में NDA की सरकार बिहार में बननी चाहिए. बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ अकेले अपने दम पर सत्ता में आए और NDA के घटक दलों को आगे बढ़ाए. मेरा मानना है कि हर कार्यकर्ता को अभी से ही काम पर लग जाना चाहिए. मैं बिना किसी अपेक्षा के इसे बखूबी निभाऊंगा.''


क्या बोले थे संजय पासवान?


दरअसल, अश्विनी कुमार चौबे का बयान ऐसे समय में आया है, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता संजय पासवान ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया. पासवान ने कहा, ''अगर लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ नीतीश कुमार नहीं होते तो पार्टी शून्य पर ही आउट हो जाती. बिहार में धुव्रीकरण हुआ है. एक पक्ष तेजस्वी के साथ गया है तो दूसरा पक्ष नीतीश कुमार के साथ गया है.''


RJD विधायक ने किया था बड़ा दावा


इससे पहले RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़ने वाले हैं, इसके बाद वह इंडिया अलायंस का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने बीजेपी को एक गड़बड़ वाली पार्टी करार दिया था.


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar: क्या NDA का साथ छोड़ इंडिया गठबंधन का हाथ थामेंगे नीतीश कुमार? RJD विधायक के दावे से बढ़ी सियासी हलचल