Himachal Pradesh: सुक्खू सरकार ने हिमाचल में शुरू की खर्चा एक्सप्रेस, डीजल पर वैट बढ़ने के बाद BJP ने साधा निशाना
HImachal Pradesh Politics: डीजल पर वैट 6.40% से बढ़ाकर 9.96% प्रति लीटर कर दिया. जबकि पेट्रोल पर वैट लगभग 55 पैसे कम किया गया है. इस डीजल पर वैट 4.40 से बढ़कर 7.40 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने डीजल (Diesel Price) पर वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) पर बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रविवार को कांग्रेस सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने आम आदमी के कंधे पर बोझ डालते हुए खर्चा एक्सप्रेस शुरू किया है.
पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस सरकर ने आम जनता पर बोझ डालकर अपने नेताओं को खुश करने के लिए 'खर्चा एक्सप्रेस' शुरू की है. पूर्व मंत्री ने कहा कि डीजल के दाम बढ़ने से राज्य में माल भाड़ा बढ़ने की संभावना है और किसानों पर इसका बोझ भी बढ़ने वाला है.
बता दें कि सुखविंदर सिंह सुक्खू ने डीजल पर वैट 6.40% से बढ़ाकर 9.96% प्रति लीटर कर दिया. जबकि पेट्रोल पर वैट लगभग 55 पैसे कम किया गया है. इस बढ़ोतरी के बाद डीजल पर वैट जो अब तक 4.40 रुपये प्रति लीटर था, अब बढ़कर 7.40 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा.
Himachal Pradesh government has increased VAT on diesel by around Rs 3 (increase varies as per different fuel stations). Whereas VAT on petrol has been also reduced by around 0.55 paise (reduction varies as per different fuel stations) pic.twitter.com/zevv4DQ7mY
— ANI (@ANI) January 8, 2023
भाजपा नेता ने रविवार सुबह हुए सुक्खू सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर भी कटाक्ष किया और कहा कि सरकार ने विस्तार से पहले छह विधायकों को मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) नियुक्त किया था. बता दें कि आज ही हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है.
सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता वाले चार सप्ताह पुराने हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह सहित सात मंत्रियों को शामिल करने के साथ किया गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के जोशीमठ में आए संकट को लेकर PMO में हुई हाई लेवल बैठक, भू-धंसाव पर एक्शन में केंद्र सरकार