Shashi Tharoor: तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर बीते कुछ दिनों से मोदी सरकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने ऐसे कई बयान दिए, जो पार्टी लाइन से हटकर हैं. हाल ही में थरूर ने कहा कि उन्हें रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपने पुराने स्टैंड पर पछतावा है. उन्होंने इसको लेकर अफसोस भी जताया. इस बीच बीजेपी के एक नेता ने शशि थरूर के साथ एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि फाइनली हम एक ही दिशा में यात्रा कर रहे हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और ओडिशा से सांसद बैजयंत जय पांडा ने शुक्रवार (21 मार्च) को शशि थरूर के साथ सोशल मीडिया पर एक सेल्फी शेयर की और इसमें जो कैप्शन लिखा, वो काफी मजेदार था. बीजेपी सांसद की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. थरूर के साथ फोटो शेयर कर बैजयंत जय पांडा ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'मेरे दोस्त और साथी ने मुझे इसलिए शरारती कहा क्योंकि मैंने बोला था कि हम फाइनली एक ही दिशा में यात्रा कर रहे हैं.'
शशि थरूर ने पोस्ट पर किया कॉमेंट
बैजयंत पांडा की पोस्ट का जब तक सोशल मीडिया यूजर्स मतलब निकालते, उससे पहले ही शशि थरूर ने इस पर रिएक्शन दिया. उनके पोस्ट पर स्पष्टीकरण देते हुए कांग्रेस सांसद ने लिखा, 'केवल भुवनेश्वर तक के साथी यात्री! मैं कल सुबह कलिंगा लिटरेचर फेस्टिवल को संबोधित कर रहा हूं और तुरंत वापस आ रहा हूं!!'
21 मार्च से भुवनेश्वर में शुरू हुआ KLF
कलिंगा लिटेरचर फेस्टिवल (KLF) ओडिशा का काफी लोकप्रिय लिटफेस्ट है. इसका 11वां संस्करण 21 मार्च से भुवनेश्वर में शुरू हुआ है, जो तीन दिनों तक चलेगा. इस फेस्टिवल में दुनियाभर के 400 से ज्यादा लेखक, बुद्धिजीवी और विचारक शामिल होंगे. इसी में शामिल होने के लिए शशि थरूर भुवनेश्वर पहुंचे हैं.
थरूर ने शेयर की थी पीयूष गोयल के साथ फोटो
शशि थरूर की हाल ही में बीजेपी नेता और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ एक फोटो वायरल हुई थी. इस फोटो में थरूर के साथ गोयल और ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स भी थे. कांग्रेस सांसद ने ये फोटो इंडिया-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को लेकर चल रही बातचीत का स्वागत करते हुए शेयर की थी. हालांकि वो जब भी केंद्र सरकार की तारीफ करते हैं या फिर किसी बीजेपी नेता के साथ फोटो शेयर करते हैं तो उनके कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने की अटकलें लगने लगती हैं.
यह भी पढ़ें- बीजेपी में जाने की अटकलें, कितनी सीटों पर असर रखते हैं शशि थरूर? अगर छोड़ा 'हाथ' तो कितनी कमजोर होगी कांग्रेस