Politics On Tirupati Temple: तिरुमाला वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल के दावों और आरोपों पर सियासी संग्राम बढ़ता जा रहा है. टीडीपी के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के नेता बंडी संजय कुमार ने भी इस मुद्दे का जिक्र कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'हिंदुओं के साथ हुए बड़े विश्वासघात के लिए भगवान कभी नहीं माफ करेंगे.'


बंडी संजय कुमार ने X पर लिखा, 'लड्डुओं में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल करना तिरुमाला वेंकटेश्वर स्वामी की पूजा करने वाले हिंदुओं की आस्था के साथ गहरा विश्वासघात है. हमने पहले ही चिंता जताई थी कि अन्य समुदायों और नास्तिकों को कर्मचारियों के रूप में और टीटीडी बोर्ड में शामिल किए जाने से भ्रष्टाचार और हिंदुओं की आस्था के प्रति अनादर बढ़ेगा.'


बंडी संजय कुमार ने कर दी ये मांग


भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता बंडी संजय कुमार ने जहां पूर्व की राज्य सरकार पर निशाना साधा वहीं जांच की मांग भी कर दी. उन्होंने लिखा, 'हमारी मांग है कि मौजूदा आंध्र प्रदेश सरकार इस मामले की तत्काल जांच करे ताकि सच सामने आ सके. इस मामले के दोषी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाए. सरकार से आग्रह करते हैं कि तिरुमाला की पवित्रता की रक्षा की जाए.'


आरोपों पर क्या बोले जगनमोहन रेड्डी?


आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और YSRCP चीफ जगन मोहन रेड्डी ने तिरुमाला वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के लड्डुओं में पशू की चर्बी के इस्तेमाल के दावों और आरोपों को सिरे से खारिज किया है. YSRCP के वरिष्ठ नेता और टीटीडी के पूर्व अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बयानों को राजनीति से प्रेरित बताया है. वाईवी सुब्बा रेड्डी ने कहा कि ये बयान दुर्भावनापूर्ण हैं और इससे नायडू राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं. सुब्बा रेड्डी ने कहा, 'राजनीतिक लाभ लेने के लिए चंद्रबाबू नायडू किसी भी हद तक गिर सकते हैं.'


ये भी पढ़ें: Kolkata Rape: कोलकाता कांड में नया ट्विस्ट, रडार पर आया साल्ट लेक का होटल, CBI ने मंगाई विजिटर बुक