नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा अनावरण के बाद जेएनयू का नाम बदलने की मांग उठी है. बीजेपी महासचिव सी टी रवि ने कहा है कि जेएनयू का नाम बदल कर स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी कर दिया जाए.


सी टी रवि ने किया ट्वीट
हाल ही में गोवा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के प्रभारी बनाए गए बीजेपी महासचिव सी टी रवि ने मांग की है कि जेएनयू का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद के नाम पर रखा जाए. सी टी रवि ने ट्वीट में लिखा है, ‘स्वामी विवेकानंद भारत की विचारधारा के लिए खड़े हुए थे. उनके दर्शन और मूल्य भारत की ताकत को दर्शाते हैं. यह सही है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय कर दिया जाए. भारत के देशभक्त संत का जीवन आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा.’



कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया
उनकी इस मांग के बारे में कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि "नाम बदलने की राजनीति में हम कभी भी विश्वास नहीं रखते हैं. एक व्यक्ति का नाम बदल कर दूसरे व्यक्ति के नाम पर रखने से मैं समझता हूं कि कोई व्यक्ति छोटा नहीं होता है और कोई व्यक्ति बड़ा नहीं होता है."


अजय माकन ने ये भी कहा कि ‘‘किसी एक विश्वविद्यालय का नाम बदलकर आप कोई विकास का काम तो नहीं कर रहे हैं. विवेकानंद जी का हम सब सम्मान करते हैं, मैं खुद बचपन से उनका बहुत बड़ा अनुयायी रहा हूं. उनके नाम पर सरकार जेएनयू से बेहतर नया विश्वविद्यालय बनाए.’’


पीएम मोदी ने जेएनयू में किया था स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण
पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार को दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण किया था. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मूर्ति का अनावरण किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने खासकर युवाओं और छात्रों को संबोधित किया और उन्हें स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया था.


पिछले साल 14 नवंबर को इस ही मूर्ति को लेकर तब विवाद उठा था जब प्रतिमा पर अपशब्द लिख दिए गए थे. अब जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की 50वीं वर्षगांठ पर 13.3 फीट ऊंची स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का आवरण किया गया जिसके बाद ये कहा जाने लगा था कि लेफ्ट की विचारधारा से प्रेरित इस यूनिवर्सिटी में


ये भी पढ़ें


कोरोना का कहर: आज से दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों का होगा रैंडम कोविड टेस्ट