देश में रोजाना आ रहे करीब एक लाख मामले और बंगाल के BJP अध्यक्ष का दावा- 'कोरोना इज गोन'
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष घोष ने कहा कि " कोरोनावायरस चला गया है. ममता बनर्जी सिर्फ दिखावा कर रही हैं और लॉकडाउन लगा रही हैं ताकि बीजेपी राज्य में मीटिंग और रैलियां आयोजित न कर सके."
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता दिलीप घोष ने दावा किया है कि देशा से कोरोना चला गया है. गुरुवार को एक रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष घोष ने कहा कि "कोरोना चोले गीछे (कोरोनावायरस चला गया है). ममता बनर्जी सिर्फ दिखावा कर रही हैं और लॉकडाउन लगा रही हैं ताकि बीजेपी राज्य में मीटिंग और रैलियां आयोजित न कर सके. कोई भी हमें रोक नहीं सकता."
घोष का यह दावा ऐसे समय में किया है जब देश में पिछले कुछ दिनों से रोजाना एक लाख से अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के केस आ रहे हैं और 2 सितंबर से लगातार हर दिन 1 हजार लोग कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ रहे हैं. देश में बीते 13 दिन में कोरोना वायरस के 10 लाख नए केस सामने आये हैं.
विश्व में दूसरे नंबर पर भारत घोष भले देश से कोरोना के चले जाने की घोषणा करें लेकिन हकीकत यह कि भारत में अमेरिका के बाद सबसे अधिक कोरोना वायरस मामले आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 लाख 62 हजार 415 हो गई है और 76,271 लोगों की मौत हो चुकी है. जबिक एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 43 हजार 80 है.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को ही लोगों से कोरोना को हल्के में नहीं लेने और मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की थी. बीजेपी के ही नेता घोष इसके खतरे को कम आंक रहे हैं. घोष ने ढाणीखाली में एक भीड़भरी रैली को संबोधित करते हुये कोरोना के चले जाने की बात कही. गौरतलब है कि भाजपा नेताओं ने पहले पश्चिम बंगाल सरकार पर जानबूझकर कोरोना के मामलों और मौतों की संख्या छुपाने का आरोप लगया था.
यह भी पढ़ें-
भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प का वीडियो सामने आया, तस्वीरों में देखें कैसे हुआ आमना-सामना