पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप गांधी का निधन, अटल बिहारी सरकार में थे राज्यमंत्री
अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके दिलीप गांधी का बुधवार को निधन हो गया. कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका यहां एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह पिछले कुछ समय से दिल्ली में रह रहे थेय
मुंबई: बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप गांधी का आज दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 69 साल के थे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में गांधी जहाजरानी राज्यमंत्री रहे थे.
दिलीप गांधी हाल ही में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और उनका कई अन्य बीमारियों के लिए भी इलाज चल रहा था. कोरोना संक्रमित होने और सांस में दिक्कत होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप गांधी तीन बार लोकसभा सांसद रहे. उन्होंने महाराष्ट्र की अहमदनगर सीट से साल 1999 से लगातार तीन बार लोकसभा चुनाव जीता था.
अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में उन्हें मंत्री बनने का मौका मिला था. वह 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने के भी इच्छुक थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. बताया जाता है कि उन्होंने पार्षद बनकर अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था और सांसद होते हुए केंद्रीय मंत्री के मुकाम तक पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-