‘यासीन मलिक का भी नाम सप्लिमेंट्री चार्जशीट में ही आया था’, शराब घोटाले में CBI की चार्जशीट को लेकर गौरव भाटिया का AAP पर अटैक
Delhi Liquor Scam: दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट तो फाइल की लेकिन उसमें मनीष सिसोदिया का नाम नहीं था. इसको लेकर राजनीतिक बहस जारी है.
Gaurav Bhatia On CBI Charge Sheet: दिल्ली शराब घोटाले के मामले को लेकर सीबीआई ने अपना आरोप पत्र दाखिल कर दिया, इसके बाद इस पर फिर राजनीति होने लगी क्योंकि इस चार्जशीट में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम नहीं था और बीजेपी ने इस घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया को ही आरोपी नंबर एक बनाया था.
एक तरफ आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट देने में जुट गई है तो वहीं बीजेपी अब भी मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी को निशाने पर ले रही है. इसी क्रम में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार, 26 नवम्बर 2022 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि यासिन मलिक एक आतंकवादी था और उसका नाम भी सप्लिमेंट्री चार्जशीट में सामने आया था.
सीबीआई की चार्जशीट पर गौरव भाटिया
गौरव भाटिया ने सीबीआई की चार्जशीट पर बात करते हुए कहा कि देश का कानून कहता है कि समय सीमा में आरोप पत्र दाखिल करना होता है, नहीं तो जेल की हिरासत में होते हुए भी आरोपियों को बेल मिल सकती है. इसलिए स्वतंत्र एजेंसी उसके आधार और साक्ष्यों के आधार पर चार्जशीट फाइल करती है. अब बेईमान लोग सोच रहे हैं कि चोरी पकड़ी नहीं गई है, हम छूट जाएंगे. हमें पूरा विश्वास है कि कोई भी बेईमान छूटेगा नहीं क्योंकि सप्लिमेंट्री जार्जशीट भी फाइल होनी है.
‘केजरीवाल को राजनीतिक मोतियाबिंद’
उन्होंने कहा कि कट्टर बेईमान केजरीवाल कहते हैं कि भारत में सिर्फ वही ईमानदार हैं, जिनके इशारे पर सभी घोटाले होते हैं, वो अपने आप को ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक मोतियाबिंद हुआ है, चुनाव परिणाम के बाद उनको पता चल जाएगा. गौरव भाटिया ने कहा कि मनीष सिसोदिया शिक्षा मंत्री है और कैसे टॉयलेट में पढ़ाने का इंतजाम कर रहे थे. जांच एजेंसिया आज आजाद हैं, कांग्रेस की सरकार की तरह पिंजरे का तोता नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Excise Case: दिल्ली आबकारी नीति मामला, ED ने दाखिल की चार्जशीट