(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Liquor Scam: 'जैसे-जैसे जुड़ रही कड़ी, केजरीवाल के पास आ रही हथकड़ी', बीजेपी ने कहा- डर से कांपने लगे...
Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक बार फिर सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सीबीआई का कहना है कि उनके पास केजरीवाल के खिलाफ कई सबूत हैं.
Gaurav Bhatia On Arvind Kejriwal: बीजेपी (BJP) ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरना शुरू कर दिया है. सीबीआई केजरीवाल से 16 अप्रैल को पूछताछ करने वाली है. इससे पहले ही बीजेपी इसे लेकर सियासी माहौल बनाने की पूरी तैयारी में है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने कहा कि केजरीवाल उसी मीटिंग के अध्यक्ष थे जहां यह शराब घोटाला रचा गया था. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मामले की कड़ी जुड़ रही है वैसे-वैसे अरविंद केजरीवाल के पास हथकड़ी आ रही है.
गौरव भाटिया ने आगे कहा कि जैसे ही अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने तलब किया, वे डर से कांपने लगे. शराब घोटाले के सरगना अरविंद केजरीवाल की अब तक की जांच से यही पता चलता है. उन्होंने कहा कि जब पूरा प्लान ही केजरीवाल ने बनाया तो उनपर गाज क्यों नहीं गिरेगी. अरविंद केजरीवाल जनता को बताएं कि उनकी समीर महेन्द्रू से फेसटाइम पर बात हुई या नहीं? उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पांच सवाल पूछे हैं, लेकिन वह केवल इस सवाल का ही जवाब दे दें.
मनीष सिसोदिया पर भी बरसे गौरव भाटिया
वहीं, मनीष सिसोदिया को लेकर गौरव भाटिया ने कहा कि वह इतने भोले हैं नहीं, जितना बताया जा रहा है. इनके पास चार मोबाइल फोन थे, जब जांच अधिकारियों ने जांच के लिए फोन मांगा तो एक दे दिया बाकी तीन नष्ट कर दिए. अगर वो गलत नहीं होते तो ऐसा क्यों करते? क्या इनको ये लग रहा था कि अरविंद केजरीवाल की भी गर्दन पकड़ी जाएगी इसलिए नष्ट कर दिए?
सीएम केजरीवाल का पलटवार
वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि सीबीआई जांच में अब तक क्या मिला, झूठ बोलकर सिसोदिया को फंसाया. अब सीबीआई हमारे पीछे पड़ी है. पिछले एक साल से बीजेपी कह रही है कि दिल्ली में शराब घोटाला हुआ है. जांच एजेंसियां सब कुछ छोड़कर जांच कर रही है. उम्मीद है सबूत मिल ही गया होगा. अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि लोगों को टार्चर किया जा रहा है. मारा पीटा जा रहा है. झूठे बयान देने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
Excise Policy Case: शराब घोटाला मामले में अब केजरीवाल की बारी! जानें सीबीआई ने क्यों भेजा नोटिस?