Bihar Politics: बिहार में बीजेपी से अलग हुए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जदयू-राजद (JDU-RJD) सहित सात विपक्षी पार्टियों का महागठबंधन (Grand Alliance) बनने के बाद सीएम पद की शपथ ली है और राजद नेता तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री (Deputy CM Tejashwi Yadav) के रूप में शपथ ली है. नीतीश कुमार के बीजेपी (BJP) छोड़ने पर पार्टी के नेता लगातार उनपर हमला बोल रहे हैं. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह (BJP Leader Giriraj ingh) ने नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी है और कहा कि खुद के बूते तो बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM Nitish Kumar) तक नहीं बन सकते और पीएम पद का उम्मीदवार बनने का ख्वाब देखते हैं. खुद के बूते बिहार में चुनाव लड़कर जीत नहीं सकते.
गिरिराज ने कहा-नीति, नीयत और नैतिकता नहीं रही
उन्होंने कहा कि “देश की जनता ने नीतीश कुमार की क्षमता को देखा है. उनको मैं चुनौती देता हूं, कि अगर नीति, नीयत और नैतिकता है, तो अकेले खुद के बूते चुनाव लड़कर दिखा दें उन्हें अपनी औकात पता चल जाएगी. अपने दमपर चुनाव लड़े नहीं और संभावना दूसरे राज्यों में तलाशते रहते हैं. एक बार वो साबित कर दें कि बिहार में वो अकेले चुनाव लड़ सकते हैं.
देश में 2024 के लिए पीएम पद की वैकेंसी नहीं है
गिरिराज ने कहा हमने नीतीश को पहली बार सीएम बनाया. पहली बार जब सीएम बने तब उन्हें मुस्लिमों से प्यार नहीं था क्या? आज वो भाजपा पर सांप्रादियक होने का आरोप लगा रहे हैं, ये सब मात्र बहाना है, वो खुद को पीएम मैटेरियल समझ रहे हैं. उन्हें लगता है कि वो भी 2024 में देश के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बन सकते हैं. लेकिन वो सुन लें कि देश में 2024 चुनाव के लिए पीएम पद की उम्मीदवारी की जगह ही खाली नहीं है.
लालू का ट्वीट शेयर कर लिखा-आपके घर में घुसा है सांप
गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव के एक पुराने ट्वीट को शेयर किया जो लालू के आधिकारिक हैंडल से 3 अगस्त 2017 को ट्वीट किया गया था. उसमें लिखा गया था, “नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में सांप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है. किसी को शक?” इसपर गिरिराज सिंह ने लिखा, “सांप आपके घर घुस गया है.”
ये भी पढ़ें:
Karnataka: 'अब मैं 2 घंटे ज्यादा काम करूंगा'- चुनाव से पहले पद से हटाए जाने के दावों पर सीएम बोम्मई