राहुल गांधी के संघ वाले बयान पर भड़के गिरिराज सिंह, कहा- 'अपनी दादी से RSS के बारे में पूछते'
Giriraj Singh Targeted Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के टेक्सास में दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है.
Giriraj Singh: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस समय पर अमेरिका के दौरे पर हैं. वहां पर टेक्सास में उन्होंने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि भारत में बेरोजगारी की समस्या है. हालांकि वैश्विक उत्पादन में चीन का प्रभुत्व है इसलिए वह बेरोजगारी का सामना नहीं कर रहा है. वहीं, भारत और अमेरिका समेत पश्चिमी देश बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं.
उनके इस बयान के बाद भारत में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि लगता है कि वे चीन के पैसों पर ही पल रहे हैं तभी वे बाहर जाकर चीन का प्रचार कर रहे हैं.
गिरिराज सिंह ने साधा निशाना राहुल गांधी पर निशाना
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा टेक्सास में दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधते हुए कहा, "भारत की तारीफ करने के बजाय वे(राहुल गांधी) भारत के बाहर जाकर भारत को ही गाली दे रहे हैं, चीन की तारीफ कर रहे हैं. लगता है कि वे चीन के पैसों पर ही पल रहे हैं तभी वे बाहर जाकर चीन का प्रचार कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए जो भारत के बाहर जाकर भारत की निंदा करते हैं और दुश्मन देशों की तारीफ करते हैं."
राहुल गांधी के RSS वाले बयान पर भी किया पलटवार
अमेरिका के एक कार्यक्रम में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने RSS पर हमला बोलते हुए कहा था, ' आरएसएस मनाता है कि भारत एक विचार पर आधारित देश है, लेकिन हम मानते हैं कि भारत विचारों की बहुलता वाला देश है. उनके इस बयान पर गिरिराज सिंह ने निशाना साधते हुए कहा, 'अगर गुजरे हुए लोगों से संवाद करने की कोई तकनीक है, तो राहुल को अपनी दादी सेआरएसएस की भूमिका के बारे में पूछना चाहिए या वह इसे इतिहास के पन्नों में देख सकते हैं. ऐसा लगता है कि राहुल गांधी देश की छवि खराब करने के लिए ही विदेश जाते हैं.' RSS का जन्म भारत की संस्कृति और परंपराओं से हुआ है.'