Giriraj Singh on West Bengal: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने तीखे बयानों की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. वह कभी कांग्रेस पर मुस्लिम परस्ती और पाकिस्तान समर्थक होने को लेकर हमला करते हैं तो कभी पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज में राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हैं. ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिला है. 


गिरिराज सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कह दिया है कि ममता पश्चिम बंगाल को मुस्लिम प्रदेश के तौर पर तब्दील करने की कोशिश कर रही हैं. ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए गिरिराज ने कहा, "वह बंगाल को बांग्लादेश और पाकिस्तान बनाने की तैयारी कर रही हैं. ममता को हिंदुओं पर भरोसा नहीं है. अब देश में अगर कोई नया राज्य बनेगा तो वह बनेगा या बनाया जाएगा मुस्लिम प्रदेश."


संदेशखाली पर भी ममता पर साधा था निशाना


पश्चिम बंगाल में जब संदेशखाली हिंसा सामने आई थी, उस वक्त भी गिरिराज सिंह ममता सरकार पर हमलावर रहे हैं. संदेशखाली हिंसा के आरोपी शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद गिरिराज सिंह ने कहा था कि ममता बनर्जी निर्मोही मुख्यमंत्री हैं. इतना बड़े बलात्कारी, अत्याचारी महिलाओं के साथ उत्पीड़न करने वाले को ममता बनर्जी ने बचा कर रखा. ममता बनर्जी को मुसलमान वोट चाहिए था, इसलिए उन्होंने ऐसा किया. 


बंगाल को इस्लामिक स्टेट बनाने की कोशिश


गिरिराज सिंह ने इस साल मई में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार को लेकर कहा कि वह बंगाल को इस्लामिक स्टेट के रूप में तब्दील करना चाहती है. पश्चिम बंगाल में हिंदुओं का पलायन हो रहा है. ममता बनर्जी किम जोंग उन वाली भूमिका में आ चुकी हैं और विरोधियों को कुचलने का काम कर रही हैं. बंगाल में अवैध रूप से घुसने वाले रोहिंग्या मुस्लिमों के लिए रेड कार्पेट बिछाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: 'बंगाल में चल रहा अघोषित शरिया कानून, वहां हिंदुओं पर हो रहे जुल्म पर नहीं खुलती जुबान', राहुल गांधी पर गिरिराज का तंज