Nishikant Dubey: झारखंड के गोड्डा से बीजेपी के लोकसभा सांसद और प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि विपक्ष संविधान को लेकर भ्रम फैला रहा है. उनका कहना है कि पिछले 10 सालों में संविधान विरोधी एक भी काम नहीं किया गया है. वह विपक्ष के उन आरोपों को जवाब दे रहे थे, जिसमें उसका कहना है कि बीजेपी की सरकार बनी तो वह संविधान बदल देगी. निशिकांत दुबे ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आदिवासी की जगह भ्रष्टाचारी बता दिया है.


एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में निशिकांत दुबे ने कहा कि कांग्रेस के पास मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि संविधान और आरक्षण को लेकर केवल भ्रम फैलाया जा रहा है. ओबीसी को हमारी सरकार के दौरान ही हक मिला है. हम दस साल से सरकार में हैं, लेकिन ऐसा कोई काम नहीं किया जो संविधान को नुकसान पहुंचाता हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. आरक्षण इस देश की हकीकत है, इसलिए किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. 


गोड्डा में प्रचार के लिए पहुंचे राहुल-प्रियंका: निशिकांत दुबे


बीजेपी नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन के जितने भी भ्रष्टाचार हैं, चाहे वह लोकसभा में हो, चाहे वह क्षेत्र में हो. जब भी पार्टी ने कुछ भी मामला उठाया, उसने मुझे आगे किया है. मैंने हमेशा पार्टी के मामले को सामने रखा है. उन्होंने कहा कि मगर लोगों ने मेरे द्वारा उठाए गए मुद्दों को व्यक्तिगत समझ लिया और यही कारण है की इस सीट पर चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत सभी नेता आ चुके हैं.


सोरेन आदिवासी नहीं, भ्रष्टाचारी हैं: निशिकांत दुबे


वहीं, जब निशिकांत दुबे से हेमंत सोरेन के जेल जाने को लेकर सवाल किया तो वह आक्रामक हो गए. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन आदिवासी नहीं बल्कि भ्रष्टाचारी हैं. आदिवासी तो बहुत ही सीधी शरीफ और आजादी के आंदोलन में भाग लेने वाला समाज है. आदिवासी समाज आज भी ईमानदार है और था. आदिवासी समाज हेमंत सोरेन को कतई पसंद नहीं करता है, क्योंकि हेमंत सोरेन भ्रष्टाचारी हैं और भ्रष्टाचार की वजह से जेल गए हैं. 


बीजेपी नेता ने कहा कि मैं आपको बता रहा हूं कि चुनाव में आदिवासी समाज भारतीय जनता पार्टी का सपोर्ट कर रहा है. सोरेन पर आरोप लगाते हुए दुबे ने कहा कि उन्होंने जल, जंगल, जमीन सब कुछ बेच दिया. न्यायपालिका ने भी उन्हें माफ नहीं किया. उनकी वजह से जनता त्रस्त है.


जनता के लिए काम करने पर करवाए मुकदमे, निशिकांत दुबे का आरोप


निशिकांत दुबे ने बताया कि राज्य सरकार ने मेरे परिवार के ऊपर 44 मुकदमे दर्ज कराए हैं. मैंने कुछ भी जनता के लिए किया तो सरकार मेरे पर मुकदमे कर देती है. यदि गाय तस्करी हो रही है और मैं इसका विरोध कर रहा हूं तो गाय तस्कर को छोड़ दिया, लेकिन मुझ पर मुकदमा कर दिया गया. उन्होंने ये भी दावा किया है कि झारखंड की सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाली सीट गोड्डा होगी. 


गोड्डा में सरकार ने किया 1.5 लाख करोड़ का निवेश: निशिकांत दुबे


बीजेपी नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक गोड्डा में करीब 1.5 लाख करोड़ का इन्वेस्ट किया है. कई बड़ी कंपनियों ने अपने प्रोजेक्ट शुरू किए हैं, इसलिए गोड्डा हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है. केंद्र सरकार ने राज्य को बहुत दिया, लेकिन कमीशन खोरी के चक्कर राज्य सरकार लटकाने और भटकाने का काम करती है. काम को पूरा कराने के लिए पीआईएल करना पड़ता है.


बीजेपी नेता राहुल-प्रियंका पर साधा निशाना


निशिकांत दुबे ने प्रियंका गांधी के बयान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुझे लगा था कि राहुल गांधी ही उल्टा पुल्टा बोलते हैं, लेकिन उनसे ज्यादा तो प्रियंका गांधी हैं. उन्होंने कहा कि मोतिया डुमरिया गांव के बारे में प्रियंका ने कहा कि एक शादी में पंडित नेहरू नहीं आ पाए थे. फिर पंडित नेहरू उस गांव के ऊपर से प्लेन से जा रहे थे और ऊपर से ही हाथ हिला दिया. ये तो गांव और गोड्डा के लोगों का अपमान है. क्या गोड्डा के लोग इतने मूर्ख है, ये भद्दा मजाक था. 


यह भी पढ़ें: अभी 7 साल की जेल भी हो सकती है, जब हाई कोर्ट में खारिज हुआ महुआ मोइत्रा का केस तो निशिकांत ने कसा तंज