बीजेपी नेता ने कहा- कहीं RBI को ही इतिहास न बना दें नए गवर्नर शक्तिकांत दास
कांग्रेस ने शक्तिकांत दास को आरबीआई गवर्नर नियुक्त करने के सरकार के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सरकार के इशारे पर नाचेंगे. इसके साथ ही पार्टी ने कहा कि सरकार ने एक प्रख्यात अर्थशास्त्री के बदले उस नौकरशाह को आरबीआई गवर्नर बनाया, जिसने नोटबंदी का बचाव किया था.
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर पद पर शक्तिकांत दास की नियुक्ति पर क्या विपक्षी पार्टियां, बीजेपी के ही नेताओं ने सवाल उठाने शुरू कर दिये हैं. गुजरात बीजेपी के नेता जय नारायण व्यास ने बुधवार को RBI गवर्नर की शिक्षा को लेकर ट्वीट किया, ''आरबीआई के नए गवर्नर के पास एमए (इतिहास) की डिग्री है. उम्मीद और दुआ करता हूं कि वह आरबीआई को ही इतिहास न बना दें.''
बीजेपी के एक अन्य नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी दास की नियुक्ति पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ''दास को आरबीआई गवर्नर नियुक्त किया जाना गलत है. उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम के गलत कामों में साथ दिया था और बाद में जांच के दौरान उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की थी. वे नहीं जानते कि सरकार ने दास को आरबीआई का गवर्नर किस आधार पर बनाया है. मैंने इस फैसले के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है.''
The New RBI Governor Das's educational qualification is MA (History ) . Hope and Pray he doesn't make RBI also a History .May God Bless the New Arrival !!
— Jay Narayan Vyas (@JayNarayan_Vyas) December 12, 2018
इस पहले कांग्रेस ने शक्तिकांत दास को आरबीआई गवर्नर नियुक्त करने के सरकार के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह सरकार के इशारे पर नाचेंगे. इसके साथ ही पार्टी ने कहा कि सरकार ने एक प्रख्यात अर्थशास्त्री के बदले उस नौकरशाह को आरबीआई गवर्नर बनाया, जिसने नोटबंदी का बचाव किया था. यह कदम संस्थान को कमजोर कर देगा.
एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सीएम पर मुहर लगाएंगे राहुल, कमलनाथ को कुर्सी मिलनी तय
वरिष्ठ कांग्रेस नेता चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, "सरकार ने ऐसे दो लोगों को दो महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया है, जिन्होंने नोटबंदी का समर्थन किया था. मोदी सरकार के बारे में क्या कहा जाए? क्या सरकार देश के लोगों को यह कह रही है कि 'आप क्या सोचते हैं, हमें इससे कोई मतलब नहीं, हम वही करेंगे, जिससे हमें खुशी मिलती है?"
आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर का कार्यभार संभाल लिया. इससे पहले केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता पर सरकार के साथ तकरार के बाद उर्जित पटेल ने गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था.
ऑक्सफोर्ड के उर्जित, MIT के राजन के बाद अब DU के शक्तिकांत बने RBI गवर्नर
दास, तमिलनाडु काडर के 1980 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं और भारत के 15वें वित्त आयोग के सदस्य रह चुके हैं. सेंट स्टीफन कॉलेज से मास्टर की डिग्री ले चुके दास इससे पहले वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं.