गाजीपुर थाना के मयूर विहार फेस 3 में बुधवार 20 अप्रैल की रात हुई बीजेपी नेता जितेंद्र उर्फ जीतू चौधरी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम उज्ज्वल उर्फ गौरव (26), बिट्टू (29), राजा (22) और सौरभ कटारिया (18) है. राजा और बिट्टू के खिलाफ पहले से हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है.
दिल्ली पुलिस का दावा है कि इन चारों आरोपियों ने मिलकर जीतू चौधरी की गोली मारकर हत्या की थी. पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्या के पीछे का कारण बेज्जती है, दरअसल इस मामले का मुख्य आरोपी उज्जवल उर्फ गौरव जो मयूर विहार फेज-3 में ही रहता है, उसके पिता को जीतू ने लगभग एक साल पहले थप्पड़ मारा था. उसी का बदला लेने के चलते जीतू की हत्या की गई.
क्या है पूरा मामला
पूर्वी जिले की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि 20 अप्रैल यानी बुधवार की रात मयूर विहार फेस 3 इलाके में जितेंद्र उर्फ जीतू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के पास इस मामले में कोई भी सुराग नहीं था. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो कई तरह की जानकारी सामने निकल कर आई. यह मामला लगभग ब्लाइंड था. गाजीपुर थाना पुलिस व स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर सत्येंद्र खारी, सब इंस्पेक्टर केके शर्मा आदि की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए और इसी से पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा.
500 से ज्यादा कैमरों की फुटेज खंगाली
डीसीपी प्रियंका कश्यप का दावा है कि इस मामले की जांच के दौरान स्पेशल स्टाफ ने घटनास्थल व आसपास के लगभग 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले. इन्हीं फुटेज के माध्यम से पुलिस को आरोपियों का सुराग भी हाथ लगा. पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल से कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन जब इलाके के अन्य सीसीटीवी फुटेज खासतौर पर उस सड़क के जो घटनास्थल से जुड़ती है, के सीसीटीवी कैमरों से 2 लड़कों के चेहरे नज़र आये, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं. उनकी पहचान की गई जिसके बाद पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार किया.
जीतू ने उज्ज्वल के पिता को मारा था थप्पड़
पुलिस सूत्रों का कहना है कि गहन पूछताछ के दौरान ये सामने आया कि इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी उज्जवल है. उज्जवल ने पुलिस को बताया कि लगभग 1 साल पहले जीतू चौधरी ने उसके पिता को सबके सामने थप्पड़ मारा था. ये बेज्जती उज्जवल को बर्दाश्त नहीं हुई और उसने उसी दिन से जीतू चौधरी की हत्या करने की बात मन में ठान ली थी. झगड़े की वजह किसी महिला को लेकर बताई जा रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि क्या सिर्फ इसी कारण के चलते जीतू चौधरी की हत्या की गई है, इसकी अभी जांच की जा रही है.
कार और मोटरसाइकिल से आये थे आरोपी
पुलिस सूत्रों के अनुसार उज्ज्वल और उसके तीनों साथी 20 अप्रैल की रात को 1 कार और 1 दुपहिया पर सवार होकर जीतू चौधरी के घर तक पहुंचे थे. उन्होंने बगैर फोन का इस्तेमाल करे ही जीतू चौधरी को उसके घर से बाहर बुलवाया और दो पिस्तौल से उस पर गोलियां चलाई. जिसके बाद दो आरोपी वहां से पैदल भागे और दो आरोपी दुपहिया और कार लेकर मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें -