नई दिल्ली: कांग्रेस के बागी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज बीजेपी में शामिल हो गए. इसी के साथ उन्हें पार्टी के राज्यसभा का टिकट दे दिया है. बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा और वादाखिलाफी के आरोप लगाए.


उन्होंने कहा, ''मैं सर्वप्रथम आदरणीय नड्डा जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि आपने मुझे अपने परिवार में आमंत्रित किया और एक स्थान दिया.''


सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस आज वो पार्टी नहीं रही जो पहले थी, मन दुखी है. जनसेवा के लक्ष्य की पूर्ति आज उस संगठन के माध्यम से नहीं हो पाती. सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में तबादला उद्योग चल रहा है.


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और इसके बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस कदम से कमलनाथ की सरकार पर संकट की स्थिति बनी हुई है. दरअसल, सिंधिया के साथ 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है. विधायकों का इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है.


कांग्रेस का दावा है कि विधायकों को धोखे में रखा गया है और ज्यादातर विधायक हमारे साथ हैं. पार्टी का कहना है कि कमलनाथ विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे.


बीजेपी में शामिल होने के बाद बोले सिंधिया- मध्य प्रदेश में तबादला उद्योग चल रहा है