MP By-Election Results: शिवराज सरकार रहेगी सलामत, बीजेपी ने अब तक जीते 11 सीट, नतीजों के बाद बढ़ेगा सिंधिया का कद
इसके साथ ही यह साफ हो गया है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनी रहेगी. गौरतलब है कि मार्च महीने में ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे, उसके बाद तीन और विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया था. वहीं तीन मौजूदा विधायकों के निधन से तीन सीटें खाली हुई थीं.
भोपाल: मध्य प्रदेश में जारी उप-चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का डंका बजा है. मध्यप्रदेश में हुए 28 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के लिए नतीजे आना शुरू हो गए हैं. इस वक्त बीजेपी 11 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी हैं, वहीं आठ सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस की बात करें तो वह एक सीट जीत चुकी है और आठ पर आगे हैं.
इसके साथ ही यह साफ हो गया है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनी रहेगी. गौरतलब है कि मार्च महीने में ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे, उसके बाद तीन और विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया था. वहीं तीन मौजूदा विधायकों के निधन से तीन सीटें खाली हुई थीं.
उप-चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जमकर मेहनत किया था. जाहिर है इस जीत से उनका कद भी पार्टी में बढ़ेगा. अब नतीजों पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अब मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं. पार्टी के पक्ष में स्पष्ट जनादेश देने के लिए मैं राज्य के लोगों का आभारी हूं. नतीजों ने साबित किया है कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह देशद्रोही हैं.
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के नाम एक ट्वीट किया. इसमें चौहान ने कहा, 'मैं मध्यप्रदेश भाजपा के सभी जीते हुए प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देता हूं. आप सभी समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कमर कस लें. जो सफल नहीं हो पाए, वे हताश न हों, जनता के हित के लिए आपका संघर्ष जारी रहे.'