BJP K Annamalai on Dayanidhi Maran Remark: डीएमके सांसद डीवीएन सेंथिल कुमार की हिंदीभाषी प्रदेशों को 'गोमूत्र राज्य' कहने के बयान पर विवाद खत्म ही हुआ था. इस बीच डीएमके सांसद दयानिधि मारन का शनिवार (23 दिसंबर) को 'यूपी और बिहार के हिंदी भाषी लोग तमिलनाडु में शौचालय साफ करते हैं', की टिप्पणी पर नया विवाद खड़ा हो गया है. इस वीडियो के सामने आने पर डीएमके ने इसे पुराना वीडियो बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की है तो तमिलनाडु के बीजेपी चीफ के अन्नामलाई ने इस पर पलटवार किया है.
के अन्नामलाई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर की है. इसके जरिए अन्नामलाई ने बताया कि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के नेता आज से नहीं, बल्कि पहले से ही यूपी-बिहार राज्य से संबंध रखने वाले लोगों को अपमानित करते रहे हैं. उन पर अपमानजनक टिप्पणियां करते रहे हैं.
2020 की पोस्ट को शेयर कर बीजेपी नेता ने द्रमुक से पूछा सवाल
ताजा भाषायी विवाद के बीच राज्य प्रमुख के अन्नामलाई ने तमिलनाडु के मंत्री टीआरबी राजा के बिहार के लोगों को कथित तौर पर अपमानित करने वाली 2020 की पोस्ट के स्क्रीनशॉट साझा किए हैं. इन स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए अन्नामलाई ने उत्तर-भारतीय राज्यों के बारे में संसद में सेंथिल कुमार के हालिया बयान का जिक्र करते हुए भी पूछा कि द्रमुक में क्या बदलाव आया है?
'डीएमके की बदनाम करने वाली प्रतिक्रिया पर पटलवार'
अन्नामलाई ने यह सवाल उस प्रतिक्रिया के परिप्रेक्ष्य में पूछा है, जिसमें दयानिधि मारन के वीडियो को डीएमके ने पुराना होने की बात कहकर बचाव किया है. डीएमके ने यह भी कहा कि यूपी और बिहार के साथ हमारी दोस्ती को बदनाम करने के लिए यह पुराना वीडियो वायरल किया गया है.
'विभाजनकारी सिद्धांतों पर बनी पार्टी में कैसे बदलाव होगा'
बीजेपी नेता अन्नामलाई ने यह भी कहा कि डीएमके में कैसे बदलाव हो सकता है, जबकि इस पार्टी का निर्माण विभाजनकारी सिद्धांतों पर हुआ. द्रमुक आज भी ऐसी भाषा का उपयोग कर रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि डीएमके आईटी विंग में मूर्ख (बेवकूफ) लोग आज भी इस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. उनको एक मंत्री की ओर से प्रोत्साहित भी किया जाता है, जो इन दुर्व्यवहार करने वालों का नेतृत्व कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तर भारतीयों को लेकर DMK नेता दयानिधि मारन का विवादित बयान, बोले- 'तमिलनाडु में साफ करते हैं टॉयलेट'