BJP का उद्धव सरकार पर सैकड़ों करोड़ के घोटाले का आरोप, कहा- क्वॉरन्टीन सेंटर में खाने के रेट में अंतर
सोमैया ने कहा है कि अलग-अलग इलाकों में बने क्वॉरन्टीन सेंटर में खाने के रेट में अंतर है.बीजेपी नेता ने रेट में अंतर का दावा करते हुए एक ट्वीट भी किया.
मुंबई: बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर सैकड़ों करोड़ के कोरोना खाना घोटाले का आरोप लगाया है. क्वॉरन्टीन सेंटर में जो खाना दिया जाता है उसको लेकर किरीट सोमैया ने आरोप लगाया है. सोमैया ने कहा है कि अलग-अलग इलाकों में बने क्वॉरन्टीन सेंटर में खाने के रेट में अंतर है.
किरीट सौमेया ने कहा कि ''क्वॉरंटीन सेंटर में पीड़ित लोगों को जो दो वक्त का खाना और चाय दी जा रही है, तो अलग-अलग कॉन्ट्रैक्टर को अलग-अलग रेट पर पेमेंट किया जा रहा है.'' बीजेपी नेता ने रेट में अंतर का दावा करते हुए एक ट्वीट भी किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,
जगह प्रति व्यक्ति/ प्रति दिन
पूर्वी उपनगर 172 रुपये दादर 372 रुपये अंधेरी 350 रुपये ठाणे 415 रुपये
'Corona ka Commission'.
Contractor supplies Food Packets for Nasta Lunch Dinner to Quarantine Center Patients Contracts awarded @ ₹172/day at Eastern Suburbs ₹ 372/day Dadar ₹350 Andheri ₹415 Thane for same meals Hundreds Crores Scam of Thackeray Sarkar @BJP4Maharashtra pic.twitter.com/DDCehM3FVY — Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) May 20, 2020
सिर्फ खाना ही नहीं मुंबई के अस्पतालों में भी बुरा हाल है. कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं और शहर के अस्पतालों में बेड कम पड़ रहे हैं. जनता की तो छोड़िए मुंबई पुलिस के एक अफसर तक को इसलिए जान गवानी पड़ी क्योंकि अस्पताल में बेड नहीं मिला. मरने वाले पुलिस अफसर की ड्यूटी हॉट स्पॉट धारावी में थी और इन्होंने एक महीने पहले ही फेसबुक पर पुलिस जवानों के लिए चिंता जताई थी.
शाहूनगर थाने के 32 साल के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर अमोल कुलकर्णी को सही समय पर इलाज मिल जाता तो कोरोना की लड़ाई में शायद उनकी जान नहीं जाती. अप्रैल में कुलकर्णी ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर लिखा था- कोई 500 करोड़ दे रहा है. कोई 5 करोड़ दे रहा है और हम अपनी जान दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
1 जून से रोजाना चलने वाली 200 ट्रेनों के लिए आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग