Maharashtra Politics: बीजेपी नेता का बड़ा आरोप- मढ़ इलाके में बने सभी स्टूडियो अवैध, उद्धव सरकार में हुआ है बड़ा घोटाला
BJP Leader Kirit Somaiya ने महाराष्ट्र की पिछली उद्धव सरकार पर नियम तोड़कर भू माफियाओं को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है. नेता ने कहा कि मलाड इलाके में माफियाओं ने अवैध फिल्म स्टूडियो बनाए.
![Maharashtra Politics: बीजेपी नेता का बड़ा आरोप- मढ़ इलाके में बने सभी स्टूडियो अवैध, उद्धव सरकार में हुआ है बड़ा घोटाला BJP leader kirit somaiya big allegation all studios built in Madh area are illegal big scam in Uddhav government ann Maharashtra Politics: बीजेपी नेता का बड़ा आरोप- मढ़ इलाके में बने सभी स्टूडियो अवैध, उद्धव सरकार में हुआ है बड़ा घोटाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/30/264ee8be9d7734a1eb23a222593b08121659193763_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा ने, तत्कालीन महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार के कथित घोटाले (Big Scam)को लेकर आक्रामक हो रही है. भाजपा नेता किरीट सोमैया (BJP Leader Kirit Somaiya) ने आरोप लगाया है की मलाड वेस्ट (Malad West) से विधायक व तत्कालीन ठाकरे सरकार में मंत्री असलम शेख़ (Ex Minister Aslam Sheikh), तत्कालीन सरकार का पर्यावरण विभाग और मुंबई महानगर पालिका के मिली भगत से नियम तोड़कर मलाड के मढ़ इलाक़े में भू मफ़ियाओ को फ़ायदा पहुंचाया गया और समुद्र किनारे की ज़मीन पर अवैध फ़िल्म स्टूडियो बनाने की इजाज़त दी गई.
मलाड में मढ़ इलाके में बेशकीमती है जमीन
मुंबई के उपनगर में बसा मलाड का मढ़ इलाक़ा फ़िल्मी शूटिंग, फ़िल्म टीवी सीरियल स्टूडियो, पुराने अभिनेताओं के बंगले के लिए मशहूर है. समुद्री किनारे बसे मढ़ इलाक़े में महज़ 20 फुट की ज़मीन भी करोड़ों के क़ीमत की है. इस इलाक़े के सैकड़ों फ़िल्म स्टूडियो हैं, जहां म्यूज़िक वीडियो, फ़िल्म और टीवी सीरियल्स की शूटिंग होती है. भाजपा नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया है कि, इस इलाक़े में कोरोना लॉकडाउन के दौरान दर्जनो अवैध फ़िल्म स्टूडियो बनाए गए.
फर्जी दस्तावेज पर सैकड़ों करोड़ का हुआ है भ्रष्टाचार
किरीट सोमैया का आरोप है की, ‘फ़र्ज़ी दस्तावेज़ के आधार पर CRZ ( No Development Zone) में नियमो को तोड़कर अवैध फ़िल्म स्टूडियो बनाए गए औैर यहां अवैध निर्माण कार्य किए गए. पहले तो इन फ़िल्म स्टूडियोज को टेम्परेरी बताया गया और जुलाई 2021 के बाद तोड़ने की बात कही गई. हालांकि झूठे दस्तावेज़ो के आधार पर स्टूडियोज अभी भी मौजूद हैं और यहां शूटिंग चल रही है.’
इससे सैकड़ों करोड़ का भ्रष्टाचार तत्कालीन महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुआ है. स्थानीय विधायक , पर्यावरण विभाग और मुंबई महानगर पालिका के मिली भगत से 6 महीने के लिए अस्थायी स्टूडियो या फ़िल्म सेट बनाने की इजाज़त दी गई थी. यह इजाज़त फ़रवरी 2021 में दी गई और जिसकी वैधता जुलाई 2021 तक ही थी. आरोप के मुताबिक़, CRZ क्षेत्र में होने से समुद्री लहरें भी स्टूडियोज से टकराती है और BMC ने फ़र्ज़ी दस्तावेज़ के आधार पर स्टूडियो को अबतक क़ायम रखने की इजाज़त दी है .
किरीट सोमैया ने बताया कि, उन्होंने और सांसद गोपाल शेट्टी ने इस करोड़ों के भ्रष्टाचार की शिकायत पर्यावरण विभाग, मुंबई पुलिस, प्रवर्तन निदेशालय से की है और क़ानूनी कार्रवाई की मांग की है. किरीट सोमैया ने असलम शेख़ पर बेहद गंभीर आरोप लगाए है. ABP न्यूज़ ने पूर्व मंत्री असलम शेख़ का पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन उनका पक्ष अभी तक नहीं मिल सका है.
ये भी पढ़ें:
Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे का महाराष्ट्र के राज्यपाल पर हमला- 'मराठियों का किया अपमान'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)