Kirit Somaiya: बीजेपी नेता किरीट सोमैया बोले - मेरे नाम से फैलाई गई फेक एफआईआर, अब करेंगे शिकायत दर्ज
Kirit Somaiya: बीजेपी नेता करीट सोमैया ने खार पुलिस स्टेशन के बाहर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि, इस मामले को लेकर मेरी तरफ से कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई.
Hanuman Chalisa Row: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर विवाद जारी है. इसी विवाद के बीच जब निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को गिरफ्तार किया गया तो उन्हें मिलने बीजेपी नेता किरीट सोमैया पुलिस स्टेशन पहुंचे. लेकिन इस दौरान उनकी कार पर हमला हुआ और वो घायल हो गए. इसके बाद बताया गया कि किरीट सोमैया ने शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. लेकिन अब खुद बीजेपी नेता ने सामने आकर कहा है कि उन्होंने ऐसी कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी.
फेक एफआईआर के खिलाफ देंगे शिकायत
बीजेपी नेता करीट सोमैया ने खार पुलिस स्टेशन के बाहर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि, इस मामले को लेकर मेरी तरफ से कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई. बल्कि मैं अब उस गलत एफआईआर के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाऊंगा. उन्होंने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने फेक एफआईआर मीडिया में सर्कुलेट करने का काम किया.
मेयर समेत 4 लोग गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया की कार पर हुए हमले के मामले में शहर के पूर्व मेयर विश्वनाथ महादेश्वर समेत शिवसेना के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. खार थाना के अधिकारी के मुताबिक महादेश्वर के अलावा शिवसेना के पूर्व पार्षद हाजी हलीम खान और पार्टी कार्यकर्ता दिनेश कुणाल को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि उन लोगों पर बलवा करने का आरोप लगाया गया है, क्योंकि उन्होंने सोमैया की कार पर कथित रूप से पत्थर फेंके थे.
किरीट सोमैया पर क्यों हुआ था हमला?
दरअसल अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने चुनौती दी थी कि वो सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगीं. इसके बाद विवाद बढ़ गया और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. बाद में मुंबई पुलिस ने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया. जब दोनों खार पुलिस स्टेशन में थे तो बीजेपी नेता किरीट सोमैया भी वहां पहुंचे, लेकिन उनका सामना गुस्साए शिवसेना कार्यकर्ताओं से हुआ. जिन्होंने उनकी कार पर बोतलें और चप्पलें फेंकीं. इस हमले में किरीट सोमैया को भी चोट लगी. इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि ये उन्हें जान से मारने की कोशिश थी.
ये भी पढ़ें-