LK Advani health Update: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वे अस्पताल से अपने सरकारी आवास के लिए रवाना हो गए. लालकृष्ण आडवाणी को बुधवार (26 जून) को देर रात दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था.


पूर्व उप प्रधानमंत्री को उम्र संबंधी तकलीफ होने के बाद अस्पताल ले जाया गया था जहां पर उनको एम्स के जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था. 96 वर्ष के आडवाणी को एम्स के प्राइवेट वॉर्ड में भर्ती करवाया गया था और स्वास्थ्य पर करीब से निगरानी रखने के लिए यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे.


राष्ट्रपति ने आडवाणी को घर जाकर दिया था भारत रत्न 


हाल ही में लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद बीजेपी के कई बड़े नेता आडवाणी से मिलने के लिए उनके घर पर गए थे. इससे पहले मार्च महीने में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एलके आडवाणी को उनके सराकारी आवास पर जाकर भारत रत्न से सम्मानित किया था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पूर्व उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू भी उपस्थित थे. आडवाणी के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उनके आवास पर ही उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. 


जानिए कौन हैं लाल कृष्ण आडवाणी?


दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और भारत रत्न से सम्मानित पूर्व डिप्टी पीएम लाल कृष्ण आडवाणी की गिनती बीजेपी के दिग्गज नेताओं में की जाती है. उनका जन्म 8 नवंबर 1927 को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हुआ था. उनके पिता का नाम डी अडवाणी और मां का नाम ज्ञानी आडवाणी था.  उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा कराची के सेंट प्रैट्रिस स्कूल से पूरी की. विभाजन के बाद उन्होंने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से लॉ की डिग्री ली. 1947 से 1951 तक उन्होंने कराची शाखा के आरएसएस सचिव के रूप में संघ के कार्यक्रमों का आयोजन किया. 


ये भी पढ़ें: इमरजेंसी पर ओम बिरला के बयान से खफा राहुल गांधी, मुलाकात के बाद बोले- 'स्पीकर को ऐसा...'