Punjab Political Drama: बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच दिल्ली में चल रहा आरोप प्रत्यारोप का दौर अब पंजाब तक पहुंच गया है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और केंद्र सरकार पंजाब की आप सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. इसके लिए पार्टी विधायकों को खरीदने और सीबीआई और ED का डर दिखा कर बीजेपी में शामिल करने की कोशिशें की जा रही हैं. पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के कुछ विधायकों से बीजेपी के कुछ पंजाब नेता और दिल्ली के नेताओं ने संपर्क किया है और बीजेपी में शामिल होने पर उन्हें 25 करोड़ रुपये देने की बात कही है. वहीं इन आरोपों के बाद बीजेपी नेताओं ने सनसनीखेज खुलासा किया है.  


बीजेपी ने कहा, पार्टी नीतियों से तंग आकर विधायक खुद कर रहे संपर्क


आप के आरोपों पर बीजेपी के नेता डॉ. राजकुमार वेरका का कहना है कि आम आदमी पार्टी की नीतियों से तंग आकर विधायक खुद ही पार्टी को छोड़ना चाहते हैं. वहां विधायक खुश नहीं हैं और आराम से काम नहीं कर पा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं ने खुद ही बीजेपी से संपर्क किया है.


सिरसा ने कहा- भगवंत मान को हटाने के लिए ये ड्रामा


दूसरी ओर दिल्ली बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के सांसद ने कॉल कर कहा विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप सिर्फ भगवंत मान को उनके पद से हटाने के लिए लगाया है. क्योंकि मान ने केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का शराब घोटाले में बचाव नहीं किया, इसलिए ये सब ड्रामा रचा जा रहा है.


आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल करेंगे पीसी


वहीं, इन सबके बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ये पीसी किस मदुदे पर है.


ये भी पढ़ें


Gujarat Election: गुजरात में सियासी जंग तेज, अमित शाह और अरविंद केजरीवाल एक दूसरे पर बरसे, क्या बोली कांग्रेस?