BJP Attack on Justin Trudeau: बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार (15 जुलाई) को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में दिलजीत दोसांझ को 'भारतीय गायक' के बजाय 'पंजाबी गायक' कहा, वो शब्दों के खेल के जरिए जानबूझकर शरारत कर रहे हैं.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो टोरंटो रोजर्स सेंटर में पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के संगीत कार्यक्रम से पहले अचानक उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. इस बीच कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दिलजीत के साथ तस्वीर शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि दिलजीत दोसांझ को उनके शो से पहले शुभकामनाएं देने के लिए रोजर्स सेंटर में रुके. कनाडा एक महान देश है. जहां पंजाब का एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियमों को भर सकता है. विविधता केवल हमारी ताकत नहीं है. यह एक महाशक्ति है.


BJP नेता ने कनाडा PM ट्रूडो पर साधा निशाना


इसको लेकर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कनाडा के पीएम ट्रूडो की बात को सही करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी, मैं इसमें सुधार करना चाहता हूं. जहां भारत का एक व्यक्ति इतिहास बना सकता है और स्टेडियमों को बेच सकता है. उन्होंने कहा कि गायक दिलजीत जैसे शानदार कलाकार की प्रशंसा करने का आपका कदम, शब्दों के खेल के जरिए की गई आपकी जानबूझकर की गई शरारत के कारण पूरी तरह फीका पड़ गया है.









जस्टिन ट्रूडो इतिहास बनते देखने आए- दिलजीत दोसांझ


वहीं, गायक दिलजीत दोसांझ ने कनाडा के पीएम ट्रूडो के इस दौरे का वीडियो ‘इंस्टाग्राम’ पर साझा किया, जिसमें ट्रूडो और उन्हें एक दूसरे का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रूडो दिलजीत को गले लगा रहे हैं. ट्रूडो ने गायक की टीम के साथ भी तस्वीरें खिंचवाईं.


इस दौरान टीम ने ‘‘जस्टिन, जस्टिन’’ के नारे लगाकर उनका स्वागत किया. उन्होंने दोसांझ की अक्सर कही जाने वाली पंक्ति ‘‘पंजाबी आ गए ओये’’ भी दोहराई. साथ ही दोसांझ ने ट्रूडो के दौरे की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि विविधता ही कनाडा की ताकत है. ऐसे में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इतिहास बनते देखने आए.


ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari News: 'मुख्तार को जेल में दिया गया जहर', SC से बोले उमर अंसारी, अदालत ने UP सरकार को जारी किया नोटिस